Unemployment Rate: बुरी खबर! दिसंबर में बढ़ गई बेरोजगारी दर, 4 महीने उच्चतम स्तर पर पहुंचा आंकड़ा
Unemployment Rate: नए साल में बेरोजगारी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दिसंबर 2021 में बेरोजगारी दर में उछाल देखा गया है.
![Unemployment Rate: बुरी खबर! दिसंबर में बढ़ गई बेरोजगारी दर, 4 महीने उच्चतम स्तर पर पहुंचा आंकड़ा Unemployment Rate hits 4 month high in december Unemployment Rate: बुरी खबर! दिसंबर में बढ़ गई बेरोजगारी दर, 4 महीने उच्चतम स्तर पर पहुंचा आंकड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/03/187180429ef8aa8e2540dec2475d5a95_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Unemployment Rate: नए साल में बेरोजगारी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दिसंबर 2021 में बेरोजगारी दर में उछाल देखा गया है. देश में बेरोजगारी दर दिसंबर, 2021 में बढ़कर चार महीने के उच्चस्तर 7.91 फीसदी पर पहुंच गई है. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमी (CMIE) ने आंकड़े जारी कर इस बारे में जानकारी दी है.
नवंबर में कितनी थी बेरोजगारी दर?
आपको बता दें नवंबर महीने में बेरोजगारी दर 7 फीसदी थी. बेरोजगारी का यह आंकड़ा अगस्त के बाद सर्वाधिक रहा है. उस समय बेरोजगारी दर 8.3 फीसदी थी. आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर में शहरों में बेरोजगारी दर 9.30 फीसदी थी जो नवंबर, 2021 में 8.21 फीसदी थी.
ग्रामीण क्षेत्र की बेरोजगारी दर
इसके अलावा ग्रामीण इलाकों की बात करें तो यहां पर बेरोजगारी दर 7.28 फीसदी रही जो इससे पूर्व माह में 6.44 फीसदी थी.
40 लाख लोगों को ही मिला रोजगार
सीएमआईई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी महेश व्यास ने कहा कि दिसंबर, 2021 में रोजगार बढ़ा है, लेकिन नौकरी के इच्छुक लोगों की संख्या उससे अधिक है. उन्होंने कहा, ‘‘यह एक अच्छा संकेत है क्योंकि श्रम बाजार में आवक अधिक रही. लगभग 83 लाख अतिरिक्त लोग नौकरी की तलाश में थे. हालांकि, 40 लाख नौकरी चाहने वालों को ही रोजगार मिला.’’
यह भी पढ़ें:
PMI Index: दिसंबर में PMI में आई गिरावट लेकिन प्रोडक्शन में हुआ इजाफा, जानिए कितना रहा इंडेक्स?
Gold Price Update: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, खरीदारी से पहले चेक कर लें अपने शहर का रेट्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)