Unemployment in India: तीन महीने के उच्च स्तर 7.8 फीसदी पर भारत की बेरोजगारी दर, इस राज्य में सबसे ज्यादा
Indian's Unemployment Rate: सीएमआईई के आंकड़ों के मुताबिक भारत में बेरोजगारी दर मार्च में तेजी से बढ़ी है और ये 7.8 फीसदी पर पहुंच चुकी है.
![Unemployment in India: तीन महीने के उच्च स्तर 7.8 फीसदी पर भारत की बेरोजगारी दर, इस राज्य में सबसे ज्यादा Unemployment rate of India rises to three month high at 7 8 percent in March report says Unemployment in India: तीन महीने के उच्च स्तर 7.8 फीसदी पर भारत की बेरोजगारी दर, इस राज्य में सबसे ज्यादा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/02/56195b23ff66a8025a1cfcfa698807bc1680399948487330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian's Unemployment Rate: सेंटर फाॅर मोनिटरिंग इंडियन इकोनाॅमी (CMIE) ने भारत में बेरोजगारी के आंकड़े जारी किए हैं. इस डाटा के मुताबिक, मार्च में भारत में बेरोजगारी रेट तेजी से बढ़ा है, जो तीन महीने के उच्च स्तर पर पहुंच चुकी है. ये बेरोजगारी ऐसे समय में सामने आई है, जब भारत समेत ग्लोबल स्तर पर कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है. कई दिग्गज कंपनियां लोगों को नौकरी से निकाल चुकी है और ये आंकड़ा आगे बढ़ सकता है.
देश में बेरोजगारी दर (Unemployment Rate) दिसंबर 2022 में बढ़कर 8.30 प्रतिशत हो गई, लेकिन जनवरी में घटकर 7.14 प्रतिशत रह गई थी. शनिवार को जारी सीएमआईई के आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी में फिर से बेरोजगारी में इजाफा हुआ है और ये बढ़कर 7.45 प्रतिशत हो गया. वहीं मार्च के नए डाटा के अनुसार भारत में बेरोजगरी दर 7.8 फीसदी के उच्च स्तर पर है.
सीएमआईई के डाटा के मुताबिक, मार्च में भारत के शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर 8.4 फीसदी तक पहुंच गई है, जबकि ग्रामीण एरिया में बेरोजगारी 7.5 प्रतिशत है. सीएमआईई के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश व्यास ने पीटीआई से कहा कि मार्च 2023 में भारत का लेबर मार्केट खराब हो चुका है. बेरोजगारी बढ़ने की सबसे बड़ी वजह देश में बड़ी छंटनी है, जो 39.8 फीसदी है.
कर्मचारियों की संख्या में गिरावट
महेश ब्यास ने बताया कि लेबर मार्केट की स्थितियों में गिरावट के कारण फरवरी में रोजगार दर 36.9 प्रतिशत से गिरकर मार्च में 36.7 प्रतिशत हो गई है. इस अवधि के दौरान कर्मचारियों की संख्या भी 409.9 मिलियन से घटकर 407.6 मिलियन हो चुकी है.
किस राज्य में बेरोजगारी सबसे ज्यादा
मार्च के आंकड़ों के मुताबिक, बेरोजगारी सबसे ज्यादा हरियाणा में 26.8 फीसदी थी. इसके बाद राजस्थान में 26.6 फीसदी, जम्मू और कश्मीर में 23.1 फीसदी, सिक्किम 20.7 प्रतिशत, बिहार में 17.6 प्रतिशत और झारखंड में 17.5 प्रतिशत पर पहुंच चुका है.
ये भी पढ़ें
GeM पोर्टल के जरिए वित्त वर्ष 2022-23 में खरीदारी 2 लाख करोड़ रुपये के पार, पीयूष गोयल ने दी जानकारी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)