Unemployment Rate in January: ओमीक्रोन संक्रमण के मामले घटने के बीच अंकुशों में ढील के बाद भारत की बेरोजगारी दर जनवरी, 2022 में घटकर 6.57 फीसदी पर आ गई है जो मार्च, 2021 के बाद का न्यूनतम स्तर है. अर्थव्यवस्था की स्थिति पर नजर रखने वाली गैर-सरकारी संस्था सीएमआईई ने बुधवार को जनवरी के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि इस महीने में बेरोजगारी दर में खासी गिरावट देखी गई है और यह घटकर 6.57 फीसदी पर आ गई. हालांकि, शहरी भारत में बेरोजगारी दर अब भी ऊंचे स्तर पर बनी हुई है.


शहरी और ग्रामीण इलाकों में बेरोजगारी दर का हाल
सीएमआईई ने कहा कि जनवरी में शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर 8.16 फीसदी रही जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह 5.84 फीसदी दर्ज की गई. इसके पहले दिसंबर, 2021 में कुल बेरोजगारी दर 7.91 फीसदी आंकी गई थी जिसमें शहरी क्षेत्र की दर 9.30 फीसदी और ग्रामीण क्षेत्र की दर 7.28 फीसदी रही थी.


राज्यवार देखें बेरोजगारी के आंकड़े
जनवरी में सबसे कम बेरोजगारी तेलंगाना में देखी गई जबकि सर्वाधिक बेरोजगारी हरियाणा में रही. तेलंगाना में यह आंकड़ा 0.7 फीसदी रहा जिसके बाद गुजरात (1.2 फीसदी), मेघालय (1.5 फीसदी) और ओडिशा (1.8 फीसदी) का स्थान रहा. वहीं हरियाणा 23.4 फीसदी बेरोजगारी दर के साथ इस सूची में सबसे ऊपर रहा. उसके बाद राजस्थान का स्थान आता है जहां पर 18.9 फीसदी बेरोजगारी रही.


दिसंबर में कुल बेरोजागारों में महिलाओं का बड़ा हिस्सा
सीएमआईई ने दिसंबर, 2021 में अनुमान लगाया था कि देश में कुल बेरोजगारों की संख्या करीब 5.3 करोड़ है जिनमें एक बड़ा हिस्सा महिलाओं का है.


बेरोजगारी आंकड़ों पर सीएमआईई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश व्यास ने कहा कि दिसंबर में करीब 3.5 करोड़ बेरोजगार लोग सक्रियता से काम की तलाश कर रहे थे और उनमें से करीब 80 लाख महिलाएं थीं. उन्होंने कहा कि कोई रोजगार न होने के बावजूद सक्रियता से काम की तलाश नहीं करने वाले 1.7 करोड़ लोगों को भी किसी तरह की रोजगार गतिविधि से जोड़ना अहम है.


ये भी पढ़ें


सरकार ने क्रिप्टो करेंसी पर दूर किया भ्रम , वित्त सचिव बोले- बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी कभी नहीं होंगी लीगल, आपका पैसा डूबा तो सरकार जिम्मेदार नहीं