UNI Card Suspends its Two Service: अगर आप प्रीपेड पेमेंट कार्ड कंपनी यूनी कार्ड (UNI Card) के कस्टमर हैं तो यह खबर आपके काम की है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) के जून में जारी किए गए निर्देश के बाद से यूनी कार्ड कंपनी ने अपने दो सर्विसेज (UNI Suspends its Two Services) को बंद करने का फैसला किया है. आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ने कंपनियों को ग्राहकों को कार्ड पर कर्ज देने की सुविधा यानी प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (PPI) को बंद करने को कहा था.


इसके बाद से ही यूनी ने अपने दो कार्ड जो ग्राहकों को कर्ज देने का काम करती थी उसे बंद करने का निर्णय लिया है. कंपनी ने अपनी इन दो सर्विसेज को बंद करते हुए बताया कि आरबीआई के 20 जून 2022 के गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने दो कार्ड सर्विसेज Uni Pay 1/3rd Card और Uni Pay 1/2 Card को बंद कर दिया है.


Uni Pay 1/3rd Card और Uni Pay 1/2 Card  की सर्विस को किया बंद
आपको बता दें कि शुक्रवार ने यूनी पे कंपनी ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि उनके दो कार्ड्स Uni Pay 1/3rd Card और Uni Pay 1/2 Card  प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स तर्ज पर काम करती है. इन कार्ड पर ग्राहकों को लोन की सुविधा मिलती थी. ऐसे में आरबीआई की गाइडलाइन का पालन करते हुए कंपनी ने अपने दोनों कार्ड की सर्विस को बंद कर दिया है. इस कार्ड को बंद करने का प्रोसेस 22 अगस्त 2022 को पूरा हो जाएगा.


UNI Cash की सुविधा कस्टमर्स को मिलती रहेगी
इस मामले पर जानकारी देते हुए यूनी कार्ड के फाउंडर और सीईओ नितिन गुप्ता ने जानकारी दी है कि 22 अगस्त कर कार्ड के सर्विस को बंद कर दिया जाएगा, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि कंपनी की UNI Cash की सुविधा जारी रहेगी. इसमें किसी तरह की रुकावट पैदा नहीं होगी. बता दें कि बहुत से लोग UNI Cash का इस्तेमाल अपने जरूरी बिल के पेमेंट के लिए करते हैं. UNI Cash एक तरह की क्रेडिट लाइन एक्सेस की सुविधा है.


ये भी पढ़ें-


International Senior Citizens Day 2022: यह बैंक इंटरनेशनल सीनियर सिटीजन डे के मौके पर वरिष्ठ नागरिकों को FD पर दे रहा है 7.75% ब्याज! जानें डिटेल्स


HDFC हाउसिंग फाइनेंस कंपनी अपने कस्टमर्स को FD पर देगी अब ज्यादा ब्याज! यहां जानें लेटेस्ट रेट्स