Unilever Restructuring: कंज्यूमर सामान बनाने वाली यूनिलीवर (Unilever) ने कल कंपनी में व्यापक स्तर पर रीस्ट्रक्चरिंग (Restructuring) का एलान किया. इसके तहत कंपनी ने ग्लोबल ऑपरेशन से 1500 कर्मचारियों को हटाने की योजना बनायी है. FMCG सेक्टर में यूनिलीवर वैश्विक स्तर की दिग्गज कंपनी है. 


कंपनी के ऑर्गेनाइजेशनल बदलाव 
कंपनी के बयान के अनुसार, संजीव मेहता सब्सिडियरी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर के कार्यकारी प्रमुख बने रहेंगे, जबकि यूनिलीवर के मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) नितिन परांजपे मुख्य बदलाव अधिकारी और मुख्य लोक अधिकारी के रूप में नई भूमिका निभाएंगे. इस नई भूमिका में वह व्यापार में बदलाव का नेतृत्व करेंगे और मानव संसाधन से जुड़े कार्यों को देखेंगे. कंपनी ने कहा कि सौंदर्य और पर्सनल केयर यूनिट के अध्यक्ष सनी जैन ने 'प्रौद्योगिकी मेगाट्रेंड्स में निवेश कोष’ स्थापित करने के लिए यूनिलीवर को छोड़ने का फैसला किया है.


मौजूदा ढांचे में बदलाव का हिस्सा होगा पुनर्गठन
यूनिलीवर ने कहा कि यह पुनर्गठन कंपनी के अपने मौजूदा ढांचे में बदलाव का हिस्सा है. कंपनी का कारोबार अब पांच अलग-अलग कारोबारी समूह-सौंदर्य और देखभाल, पर्सनल केयर, होम केयर, पोषण और आइसक्रीम में केंद्रित होगा. प्रत्येक व्यवसाय समूह विश्व स्तर पर अपनी रणनीति, विकास और लाभ वितरण के लिए पूरी तरह जिम्मेदार और जवाबदेह होगा.


यूनिलीवर करेगी 1500 एंप्लाइज की छंटनी
कंपनी ने पुनर्गठन के तहत दुनिया भर में 1500 नौकरियां कम करने की पुष्टि की है. यह कटौती वरिष्ठ प्रबंधन स्तर से लेकर जूनियर लेवल पर होगी. कंपनी के दुनियाभर में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या 1,49,000 है. इसमें से 6,000 ब्रिटेन और आयरलैंड में हैं. यूनिलीवर ने यह नहीं बताया कि नौकरी में कटौती कहां की जाएगी.


भारतीय बाजार के लिए कंपनी की ये है योजना
इस कदम को शेयरधारकों की चिंता की प्रतिक्रिया स्वरूप देखा जा रहा है. शेयरधारकों ने कंपनी के प्रदर्शन और ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन के ग्राहक स्वास्थ्य देखभाल इकाई के अधिग्रहण में विफल रहने को लेकर चिंता जतायी थी. इस बीच, हिंदुस्तान यूनिलीवर ने कहा कि भारत उसकी मूल कंपनी के लिये तीन प्राथमिकता वाले बाजारों में से एक है. पुनर्गठन के बारे में पूछे जाने पर एचयूएल (HUL) के प्रवक्ता ने कहा, ''भारतीय ऑपरेशंस में अगर कोई बदलाव होता है, उसकी जानकारी उपयुक्त समय पर दी जाएगी."


ये भी पढ़ें


DA Hike News: केंद्रीय कर्मचारियों को इस हफ्ते मिल सकती है खुशखबरी, डीए और एरियर पर आया नया अपडेट


Maruti Suzuki: हरियाणा के सोनीपत में 18,000 करोड़ रुपये के निवेश से मारुति सुजुकी लगाने जा रही नया प्लांट