Unimech Aerospace and Manufacturing IPO: साल 2024 के आखिरी आईपीओ यूनिमेक एरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग (Unimech Aerospace and Manufacturing) में निवेशकों के पास निवेश का शानदार मौका है. गुरुवार 26 दिसंबर 2024 तक निवेशक इस आईपीओ में पैसा लगा सकते हैं. इंजीनियरिंग सोल्यूशंस पर काम करने वाली कंपनी बाजार से 500 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है और कंपनी ने 745-785 रुपये प्रति शेयर आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स किया हुआ है.
निवेशकों में निवेश की होड़
यूनिमेक एरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग का आईपीओ 23 दिसंबर को खुला था और 26 दिसंबर, 2024 आईपीओ में निवेश की आखिरी तारीख है. आईपीओ खुलने के पहले दो दिनों में इसने निवेशकों को ध्यान अपनी ओर खींचा है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आईपीओ पहले दो दिनों में 9.09 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व कोटा 4.64 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों का कोटा 12.07 गुना, रिटेल निवेशकों का रिजर्व कोटा 10.30 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. एम्पलॉयज के लिए रिजर्व कोटा अब तक 15.56 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
31 दिसंबर को आईपीओ होगा लिस्ट
Unimech Aerospace जो 500 करोड़ रुपये आईपीओ में जुटा रही है उसमें 250 करोड़ रुपये नए शेयर्स के जरिए और 250 करोड़ ऑफर फॉर सेल के जरिए जुटाया जा रहा है. आईपीओ में अलॉटमेंट 27 दिसंबर को तय हो जाएगा और साल 2024 के आखिरी ट्रेडिंग सेशन 31 दिसंबर 2024 को आईपीओ बीएसई-एनएसई पर लिस्ट होगा.
वित्तीय प्रदर्शन है शानदार
19 शेयरों का एक लॉट साइज है और इसके लिए निवेशकों को 14,915 रुपये का भुगतान करना होगा. ज्यादा से ज्यादा निवेशक 14 लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं. आनंद राठी सिक्योरिटीज, Equirus Capital आईपीओ के लीड मैनेजर्स हैं और Kfin Technologies रजिस्टरार है. वित्तीय प्रदर्शन पर नजर डालें तो वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का रेवेन्यू 94.94 करोड़ रुपये और प्रॉफिट 22.81 करोड़ रुपये रहा है. जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में रेवेन्यू 213.79 करोड़ रुपये और प्रॉफिट 58.13 करोड़ रुपये रहा है.
जानिए Unimech Aerospace का GMP
Unimech Aerospace का जीएमपी 510 रुपये चल रहा है. यानी 31 दिसंबर को स्टॉक की बंपर लिस्टिंग संभावित है और शेयर 65 फीसदी के उछाल के साथ 1295 रुपये पर लिस्ट हो सकता है.
ये भी पढ़ें