Unimech Aerospace IPO: 2024 के इस आखिरी आईपीओ ने लिस्टिंग पर मचाया गदर, डबल कर दिया निवेशकों का पैसा!
Unimech Aerospace IPO Listing: लिस्टिंग के बाद यूनिमेक एरोस्पेस का शेयर 1485 रुपये के हाई पर जा पहुंचा यानी पहले ही निवेशकों का पैसा डबल हो गया.
Unimech Aerospace IPO: शेयर बाजार के मूड खराब होने के बावजूद साल 2024 के आखिरी आईपीओ की लिस्टिंग धमाकेदार रही है. यूनिमेक एरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग (Unimech Aerospace and Manufacturing) का आईपीओ 86 फीसदी के उछाल के साथ 785 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 1460 रुपये पर लिस्ट हुआ है. और स्टॉक में तेजी यहीं नहीं थमी और यूनिमेक एरोस्पेस का शेयर 1485 रुपये पर जा पहुंचा. यानी पहले ही दिन यूनिमेक एरोस्पेस के आईपीओ ने निवेशकों को 90 फीसदी का रिटर्न दिया है.
7000 करोड़ हो गया मार्केट कैप
बीएसई पर यूनिमेक एरोस्पेस के आईपीओ की लिस्टिंग 1491 रुपये पर हुई है जबकि एनएसई पर 1460 रुपये पर लिस्ट हुआ है. यूनिमेक एरोस्पेस के स्टॉक एक्सचेंज पर शानदार लिस्टिंग के बाद बाजार में बिकवाली के माहौल के चलते शेयर फिलहाल 73.90 फीसदी के उछाल के साथ 1365 रुपये पर कारोबार कर रहा है. यानि अपने हाई से स्टॉक नीचे आ गया है. स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के साथ यूनिमेक एरोस्पेस 7000 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली कंपनी बन गई है.
185 गुना आईपीओ सब्सक्राइब
यूनिमेक एरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग के आईपीओ को निवेशकों को जबरदस्त रेस्पॉंस मिला था. ये आईपीओ कुल 184 गुना सब्सक्राइब हुआ. संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व कोटा 334 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों का कोटा 277 गुना और रिटेल निवेशकों को कोटा कुल 59.19 गुना सब्सक्राइब हुआ. Unimech Aerospace जो 500 करोड़ रुपये आईपीओ में जुटा रही थी उसे 64,601 करोड़ रुपये के साइज का आवेदन प्राप्त हुआ था.
यूनिमेक एरोस्पेस का आईपीओ 23 दिसंबर को खुला और 26 दिसंबर, 2024 आईपीओ में निवेश की आखिरी तारीख थी. कंपनी ने 500 करोड़ रुपये आईपीओ में जुटाये हैं जिसमें 250 करोड़ रुपये नए शेयर्स के जरिए और 250 करोड़ ऑफर फॉर सेल के जरिए जुटाया गया है. कंपनी ने 745 से 785 रुपये प्रति शेयर आईपीओ का प्राइस बैंड तय किया था. वित्तीय प्रदर्शन पर नजर डालें तो वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का रेवेन्यू 94.94 करोड़ रुपये और प्रॉफिट 22.81 करोड़ रुपये रहा है. जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में रेवेन्यू 213.79 करोड़ रुपये और प्रॉफिट 58.13 करोड़ रुपये रहा है.
ये भी पढ़ें
Income Tax-Digi Yatra: इनकम टैक्स विभाग डिजी यात्रा डेटा के जरिए टैक्स चोरों का लगाएगी पता?