Union Bank Of India: इंडियन बैंक (Indian Bank) और यूनियन बैंक ने आज तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. दोनों ही बैंकों को तीसरी तिमाही में अच्छा मुनाफा हुआ है. इंडियन बैंक का मुनाफा 34 फीसदी बढ़कर 689.73 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इसके अलावा सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शुद्ध लाभ 49 प्रतिशत बढ़कर 1,085 करोड़ रुपये हो गया.
इंडियन बैंक ने इससे पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक ने 514.28 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. शेयर मार्केट को दी गई जानकारी में बैंक ने कहा कि सितंबर तिमाही की तुलना में बैंक का लाभ 37 फीसदी कम है. उस समय बैंक का लाभ 1,089.18 करोड़ रुपये था. इसके अलावा बैंक की कुल आय 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में बढ़कर 11,481.80 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 11,167.86 करोड़ रुपये थी.
इंडियन बैंक का एनपीए 9.13 फीसदी
बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (NPA) आलोच्य तिमाही के दौरान 9.13 फीसदी पर पहुंच गईं, जो एक साल पहले की इसी अवधि 9.04 फीसदी पर थीं. तिमाही के दौरान बैंक का प्रावधान और अन्य आकस्मिक खर्च बढ़कर 2,493 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 2,060.87 करोड़ रुपये था.
यूनियन बैंक का मुनाफा
यूनियन बैंक ऑफ इंडियाको पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 727 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. यूनियन बैंक ने शेयर मार्केट को बताया कि 2021-22 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान उसकी कुल आय घटकर 19,453.74 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 20,102.84 करोड़ रुपये थी.
यूनियन बैंक का NPA बढ़ा
बैंक का सकल एनपीए दिसंबर तिमाही के अंत में सकल अग्रिमों के मुकाबले 11.62 फीसदी था, जबकि यह आंकड़ा दिसंबर 2020 के अंत में 13.49 प्रतिशत था. हालांकि, समीक्षाधीन अवधि के अंत में बैंक का शुद्ध एनपीए सालाना आधार पर 3.27 फीसदी से बढ़कर 4.09 फीसदी हो गया. बैंक का प्रावधान एवं आपातकालीन राशि एक साल पहले के 5,210.50 करोड़ रुपये की तुलना में घटकर 2,549.58 करोड़ रुपये रह गई.
यह भी पढ़ें:
अच्छी खबर! आपकी बेटी को सरकार की इस स्कीम में मिलेंगे पूरे 15 लाख रुपये, जल्दी से जानिए कैसे ले सकते हैं फायदा?
PAN Card Update:आपके पास भी है पैन कार्ड तो फटाफट कर लें ये काम, वरना देना पड़ेगा मोटा जुर्माना