Union Bank FD Rates Increased: भारतीय रिजर्व बैंक भारत में बढ़ती महंगाई पर लगाम (Inflation) लगाने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है. इसके लिए केंद्रीय बैंक ने मई, जून और अगस्त के महीने में लगता रेपो रेट (Repo Rate) में बढ़ोतरी की है. फिलहाल रेपो रेट 4.00% से बढ़कर 5.40% तक पहुंच गया है. बढ़ते रेपो रेट का असर बैंकों द्वारा ऑफर की जाने वाली डिपॉजिट स्कीम (Deposit Scheme) पर भी दिख रहा है और लगातार कई बैंकों ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट, आरडी और सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में इजाफा किया है. अब इस लिस्ट में एक और सरकारी बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का नाम भी जुड़ गया हैं.
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) ने अपनी 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है. बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 3.00% से लेकर 5.80% तक ब्याज दर ऑफर करता है. वहीं बैंक 5 साल 1 दिन की एफडी पर अधिकतम 6.20% ब्याज दर ऑफर करता है. बैंक द्वारा बढ़ाई गई नई दरें 14 सितंबर 2022 से लागू हो चुकी हैं. आइए जानते हैं कि यूनियन बैंक (Union Bank of India FD Rates) अपने कस्टमर्स को अलग-अलग अवधि कितना ब्याज दर ऑफर (Union Bank FD Rates Increased) कर रहा है-
2 करोड़ रुपये से कम की डिपॉजिट पर मिलने वाला रेट ऑफ इंटरेस्ट-
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अपनी 2 करोड़ रुपये से कम की डिपॉजिट स्कीम पर 7 से 14 दिन की अवधि पर 3.00% ब्याज दर ऑफर कर रहा है. 15 से 30 दिन की एफडी पर बैंक 3.00% ब्याज दर ऑफर करता है. 31 से 45 दिन की अवधि पर 3.00%, 46 से 90 दिन की एफडी पर आपको 4.05% ब्याज दर मिलेगा. 91 से 120 दिन की एफडी पर यूनियन बैंक 4.10%, 121 दिन से लेकर 180 दिन की एफडी पर 4.10% ब्याज दर ऑफर किया जाता है.
वहीं 181 दिन से 1 साल से कम की एफडी पर 4.60% ब्याज दर ऑफर बैंक द्वारा किया जा रहा है. 1 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर 5.35%, से 2 साल की एफडी पर 5.45%, 2 से 749 दिन की एफडी पर 5.50%, 750 दिन की एफडी पर 6.15%, 750 दिन से अधिक और तीन साल से कम की एफडी पर 5.50%, 3 से 5 साल की एफडी पर 5.75%, 5 साल 1 दिन की एफडी पर 6.20% और 5 साल 1 दिन की एफडी से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 5.80% ब्याज दर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ऑफर कर रहा है. बैंक अधिकतम ब्याज 5 साल 1 दिन की एफडी पर देता है. यह है 6.10%
इन बैंकों ने भी अपनी रेट्स में किया इजाफा
यूनियन बैंक के अलावा बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने भी अपने एफडी रेट्स (FD Rates Hike) में इजाफा किया है. बैंक ने अपनी 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर 20 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.20% का इजाफा किया है. यह नई दरें 13 सितंबर 2022 से लागू हो चुकी हैं. इसके साथ ही पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) ने भी अपनी एफडी रेट्स में इजाफा किया है. पीएनबी (PNB) ने अपने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है. वहीं सेंट्रल बैंक 60 दिन से लेकर 5 साल तक की एफडी पर ब्याज दर बढ़ाया है.
ये भी पढ़ें-
SIP Return Calculator: इन 5 स्कीम में 5000 रुपये की SIP से बनेगा 1 करोड़ रुपये! जानें सालाना रिटर्न