Budget 2022: सरकार के सब्सिडी खर्च में आई बड़ी गिरावट, 2022-23 में केवल 3.17 लाख करोड़ सब्सिडी पर खर्च का अनुमान
Budget 2022: 2022-23 में सब्सिडी के मद में भारी कमी आएगी. सरकार ने अगले वित्त वर्ष के लिए 27 फीसदी सब्सिडी पर बजट घटाकर 3,17,866 करोड़ रुपये कर दिया है.
Budget 2022: मौजूदा वित्त वर्ष में सरकार के सब्सिडी खर्च में बड़ी कमी आने की उम्मीद है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया है. और उन्होंने जो बजट डॉक्यूमेंट सामने रखा है उसके मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष में फूड, फर्टिलाइजर और पेट्रोलियम पदार्थों पर सब्सिडी के मद में सरकार का बजट 39 फीसदी घटकर 4,33,108 करोड़ रुपये रह गया है. वहीं 2022-23 में सब्सिडी के मद में और भी कमी आएगी. सरकार ने अगले वित्त वर्ष के लिए 27 फीसदी सब्सिडी पर बजट घटाकर 3,17,866 करोड़ रुपये कर दिया है.
रिवाईज्ड बजट एस्टीमेट के मुताबिक 2021-22 वित्त वर्ष में सरकार ने सब्सिडी के मद में 433108 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान जताया है जो बजट के अनुमानों 7,07,707 करोड़ रुपये से कम है. कुल सब्सिडी में फूड सब्सिडी पर 2,86,469 करोड़ खर्च होने का अनुमान है जबकि 2020-21 में 5,41,330 करोड़ रुपये सब्सिडी का भार था. पेट्रोलियम पदार्थों पर सब्सिडी का भार 35,455 करोड़ से घटकर 2021-22 में 6517 करोड़ रुपये रह गया है. हालांकि फर्टिलाइजर सब्सिडी 2021-22 में 1,40,122 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है जो 2020-21 में 1,27,922 करोड़ रुपये रहा था.
अगले वित्त वर्ष 2022-23 में कुल सब्सिडी का खर्च 3,17,866 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है जबकि 2021-22 में सब्सिडी बिल में 4,33,108 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. 2022-23 में फर्टिलाइजर सब्सिडी में 25 फीसदी कमी का अनुमान है जो 1,05,222 करोड़ रह सकता है जबकि 2021-22 में 1,40,122 करोड़ रुपये है. फूड सब्सिडी में में 28 फीसदी कमी आने का अगले वित्त वर्ष का अनुमान है. 2022-23 में फूड सब्सिडी बिल 2,06,831 करोड़ रुपये रह सकता है जो इस वर्ष 2,86,469 करोड़ रहने रह सकता है. वहीं 2022-23 में पेट्रोलियम सब्सिडी में 11 फीसदी की कमी आएगी. 2022-23 में पेट्रोलियम सब्सिडी 5813 करोड़ रुपये रह सकता है जबकि इस वर्ष 6517 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है.
Economic Survey 2022: राहुल गांधी बोले- जनता टैक्स वसूली के बोझ से परेशान है जबकि मोदी सरकार...