Budget 2022: कोरोना महामारी के चलते बजट तैयार करने से पहले नहीं हुआ वित्त मंत्रालय में हलवा सेरेमनी, कर्मचारियों के बीच बांटी गई मिठाई
India Budget 2022: कोरोना के चलते इस बार बजट से पहले वित्त मंत्रालय के भीतर पारंपरिक चला आ रहा हवला सेरेमनी का रिवाज नहीं हुआ है. कर्मचारियों को "लॉक-इन" से गुजरने के कारण मिठाई प्रदान की गई.
Budget 2022: बजट डॉक्यूमेंट की छपाई से पहले वित्त मंत्रालय के भीतर होने वाला पारंपरिक हलवा सेरेमनी का आयोजन इस बार नहीं हुआ है. कोरोना महामारी के चलते इस बार इस सेरेमनी का आयोजन नहीं किया गया है. इस बार बजट बनाने की प्रक्रिया से जुड़े वित्त मंत्रालय के कर्मचारियों के बीच उनके कार्यस्थलों पर "लॉक-इन" से गुजरने के कारण मिठाई प्रदान की गई ताकि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जा सके.
एक फऱवरी 2022 को आम बजट पेश किया जा रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2022 को इस बार भी पेपरलेस फॉर्म में बजट पेश करेंगी. बजट की गोपनीयता बनाए रखने के लिए बजट बनाने में शामिल अधिकारियों को नार्थ ब्लॉक के भीतर "लॉक-इन" में रहना होता है.
Union Budget 2022-23 to be presented by Union Finance Minister Smt. @nsitharaman on 1st February, 2022, in Paperless form
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) January 27, 2022
Read more ➡️ https://t.co/weRc3SNndS
(1/4) pic.twitter.com/Koxa2IwnHP
बजट पेश किए जाने तक नॉर्थ ब्लॉक के अंदर स्थित बजट प्रेस में सभी अधिकारियों को रखता है. केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा संसद में बजट पेश करने के बाद ही ये अधिकारी और कर्मचारी अपने प्रियजनों से मिलते हैं और अपने घर जाते हैं.
Union Budget 2022-23 to be presented by Union Finance Minister Smt. @nsitharaman on 1st February, 2022, in Paperless form
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) January 27, 2022
Read more ➡️ https://t.co/weRc3SNndS
(1/4) pic.twitter.com/Koxa2IwnHP
2021-22 का केंद्रीय बजट पहली बार पेपरलेस रूप में पेश किया गया था. संसद सदस्यों (सांसदों) और आम जनता द्वारा बजट दस्तावेजों की परेशानी मुक्त पहुंच के लिए एक "केंद्रीय बजट मोबाइल ऐप" भी लॉन्च किया गया था. 1 फरवरी 2022 को संसद में बजट प्रस्तुत करने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद केंद्रीय बजट 2022-23 मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध होगा.
ये भी पढ़ें