Budget 2024: बजट से पहले रेलवे स्टॉक्स बने रॉकेट, RVNL में 16 फीसदी की उछाल
Budget 2024: तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में मोदी सरकार का बड़ा फोकस रेलवे पर रहने वाला है. हाई स्पीड ट्रेनों चलाने से लेकर नई कोच के लिए बड़े फंड का प्रावधान किया जा सकता है.
Railway Stocks: हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में रेलवे से जुड़ी कंपनियों के स्टॉक्स जोरदार तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. सबसे बड़ी तेजी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर में है जो 15 फीसदी से ज्यादा के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. आईआरएफसी (IRFC) का स्टॉक पहली बार 200 रुपये को ऊपर ट्रेड कर रहा है. ये माना जा रहा है कि 23 जुलाई, 2024 को पेश होने वाले बजट (Budget) में रेलवे के लिए सरकार बड़े फंड का प्रावधान कर सकती है जिसके संकेत खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दे चुके हैं.
रेल पीएसयू स्टॉक्स में तेजी
आज के ट्रेड में सभी सरकारी पीएसयू रेल स्टॉक्स (Rail PSU Stocks) में तेजी है. रेल विकास निगम लिमिटेड (Rail Vikas Nigam Limited) का स्टॉक 16 फीसदी से ज्यादा के उछाल के साथ 568 रुपये के लाइफटाइम हाई पर जा पहुंचा है. एक महीने में स्टॉक में 50 फीसदी और छह महीने में 200 फीसदी से ज्यादा का उछाल आ चुका है. 3 वर्षों में स्टॉक 16 गुना हो चुका है. आईआरएफसी के स्टॉक में भी जोरदार तेजी देखी जा रही है. पहली बार आईआरएफसी का शेयर 200 रुपये को पार करते हुए 206 रुपये पर जा पहुंचा. स्टॉक 7 फीसदी के उछाल के साथ 201 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है. साल 2024 में आईआरएफसी के शेयर ने 101 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि 2 वर्ष में स्टॉक 9 गुना हो चुका है.
रेल स्टॉक्स बने रॉकेट
आज के सत्र में इरकॉन इंटरनेशनल (Ircon International) के शेयर में भी जोरदार तेजी देखी जा रही है. इरकॉन का शेयर भी 334.50 रुपये के लाइफटाइम हाई पर जा पहुंचा है. फिलहाल शेयर 6.50 फीसदी के उछाल के साथ 328 रुपये पर कारोबार कर रहा है. बीईएमएल (BEML) 3.36 फीसदी के उछाल के साथ 5236 रुपये, रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (RailTel Corporation Of India) 3.28 फीसदी के साथ ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा टेक्समाको (Texmaco Rail) का शेयर 4.50 फीसदी के उछाल के साथ 285 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
बजट में रेलवे पर रहेगा फोकस
वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने जा रहीं जिसके तारीख की घोषणा शनिवार 6 जुलाई को गई है. बजट में मोदी सरकार रेलवे के लिए बड़े फंड का प्रावधान कर सकती है. रेल मंत्री ने 10000 नए रेल कोच के साथ 2500 पैसेंचर कोच लाने का एलान किया है. रेल मंत्री के इसी घोषणा के चलते रेलवे स्टॉक्स रॉकेट बने हुए हैं. साथ हाल ही हुई रेल दुर्घटना को देखते हुए रेल सुरक्षा की मजबूती के लिए भी बजट में बड़े फंड का प्रावधान किया जा सकता है. साथ ही 50 अमृत भारत ट्रेनें भी चलाने की सरकार की योजना है. यहीं कारण है कि रेलवे स्टॉक्स में बजट से पहले तेजी देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें
इन 10 कंपनियों ने डिविडेंड से भर दी निवेशकों की जेबें, क्या आपके पास है इनमें से कोई स्टॉक