वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस महीने पेश होने जा रहे बजट में टैक्सपेयर्स को कई राहतें दे सकती हैं. खबरों के अनुसार, उनमें से एक राहत टैक्सपेयर्स के सेविंग अकाउंट से जुड़ी हो सकती है. सरकार बचत खाते पर बैंकों की ओर से मिलने वाले ब्याज की कमाई पर टैक्स को लेकर तोहफा देने की तैयारी कर रही है.


बजट में हो सकता है ये ऐलान


ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, सेविंग अकाउंट्स पर ब्याज से होने वाले 25 हजार रुपये तक की कमाई पर बजट में डिडक्शन का लाभ दिया जा सकता है. रिपोर्ट में मामले से जुड़े लोगों के हवाले से कहा गया है कि सरकार को इस संबंध में एक प्रस्ताव मिला है, जिसका आकलन किया जा रहा है. प्रस्ताव में कहा गया है कि सरकार को बचत खाते के ब्याज से होने वाली कमाई पर टैक्स-डिडक्टिबल अमाउंट को बढ़ाना चाहिए.


बैंकों की ओर से आया से प्रस्ताव


पिछले सप्ताह वित्त मंत्रालय के अधिकारियों की बैंकों के साथ एक बैठक हुई. बैठक में बैंकों की ओर से वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के सामने सेविंग अकाउंट के ब्याज से होने वाली कमाई पर टैक्स लाभ बढ़ाने का प्रस्ताव रखा. सरकारी अधिकारियों का कहना है कि बैंकों के प्रस्ताव की अभी समीक्षा की जा रही है. इस बारे में अंतिम ऐलान बजट में संभव है.


करदाताओं और बैंकों दोनों को फायदा


अगर बजट में यह राहत दी जाती है तो इससे आम करदाताओं और बैंकों दोनों को फायदा हो सकता है. आज के समय में लगभग सभी टैक्सपेयर्स के पास किसी न किसी बैंक में बचत खाता है. बचत खाते में रखे पैसे पर बैंक जमाकर्ताओं को ब्याज के रूप में रिटर्न देते हैं. बचत खाते पर ब्याज की दर तुलनात्मक रूप से कम होती है, लेकिन टैक्स लाभ बढ़ने से टैक्सपेयर सेविंग अकाउंट में पैसे रखने के लिए प्रोत्साहित हो सकते हैं. यह बैंकों के लिए फायदेमंद स्थिति होगी और उनके पास डिपॉजिट के रूप में ज्यादा पैसे आएंगे.


मौजूदा व्यवस्था में मिलती है इतनी छूट


इनकम टैक्स के मौजूदा कानून के तहत सेविंग अकाउंट से होने वाली ब्याज की कमाई पर टैक्सपेयर्स को सीमित छूट मिलती है. इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80 टीटीए के तहत इस तरह की 10 हजार रुपये तक की कमाई पर टैक्स से छूट मिलती है. 60 साल से अधिक उम्र वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए टैक्स छूट की यह लिमिट 50 हजार रुपये की है, जिसमें 80 टीटीबी के तहत एफडी पर ब्याज से होने वाली कमाई भी शामिल है. टैक्स से छूट के ये फायदे ओल्ड टैक्स रिजीम के तहत मिलते हैं.


न्यू टैक्स रिजीम में मिलते हैं ये फायदे


न्यू टैक्स रिजीम में अभी टैक्सपेयर्स को सेविंग अकाउंट के ब्याज पर टैक्स से छूट नहीं मिलती है. हालांकि पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट रखने वाले टैक्सपेयर्स न्यू टैक्स रिजीम में भी कुछ फायदे उठा सकते हैं. उनके लिए इंडिविजुअल अकाउंट पर 3,500 रुपये तक की ब्याज से कमाई और जॉइंट अकाउंट पर 7 हजार रुपये तक की ब्याज से कमाई पर टैक्स से छूट मिलती है.


ये भी पढ़ें: शेयर बाजार की रिकॉर्ड रैली में भी डूबे पैसे, इस साल नुकसान में ये म्यूचुअल फंड