Interim Budget 2024 Date Time: 1 फरवरी को यानी कल गुरुवार के दिन बजट 2024 देश की नई संसद में पेश किया जाएगा. आज से संसद के बजट सत्र की शुरुआत होने वाली है. सरकार ने अंतरिम बजट को लेकर तैयारियां पूरी भी कर ली हैं. बजट से पहले होने वाली हलवा सेरेमनी भी हाल में पूरी हो चुकी है. यह बजट खास है क्योंकि यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट होगा. इसके बाद नई सरकार के कार्यभार के संभालने के बाद पूर्ण बजट पेश किया जाएगा. ऐसे में अगर आप जानना चाहते हैं कि यह अंतरिम बजट कितने बजे पेश होगा और आप इसे कहां देख सकते हैं तो हम आपको अंतरिम बजट 2024 का पूरा शेड्यूल बता रहे हैं.
कब पेश होगा बजट 2024?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2024 को बजट पेश करेंगी. एक फरवरी को पेश किया जाने वाला बजट एक अंतरिम बजट होगा क्योंकि इस साल अप्रैल-मई (संभावित) के महीने में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में यह बजट केवल एक 'वोट ऑन अकाउंट' की तरह होगा. अंतरिम बजट में नई सरकार के गठन तक राजस्व और व्यय के अनुमान को प्रस्तुत किया जाता है जिससे देश की अर्थव्यवस्था के सुचारू संचालन को लेकर कोई दिक्कत ना हो और इकोनॉमी पर भरोसा बना रहे.
कितने बजे पेश किया जाएगा अंतरिम बजट?
बजट पेश करने से पहले पूरी आधिकारिक प्रक्रिया का पालन किया जाता है. इसके तरह सबसे पहले वित्त मंत्री अपने घर से नॉर्थ ब्लॉक के लिए रवाना होंगी. सभी अधिकारियों से मिलने के बाद राष्ट्रपति से मंजूरी लेने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. बजट को कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिलने के बाद 11 बजे से ससंद में वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू होगा.
आज से शुरू हो रहा संसद का बजट सत्र-
आज बुधवार 31 जनवरी से संसद के बजट सत्र की शुरुआत हो रही है. संसद का यह बजट सत्र 9 फरवरी तक चलेगा. आज बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण होगा जिसमें वह संसद के दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगी. इसके बाद कल सरकार अपना अंतरिम बजट पेश करेगी. बजट सत्र शुरू होने से पहले संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार को हुई सर्वदलीय बैठक में जानकारी दी है कि निर्मला सीतारमण जम्मू-कश्मीर के लिए भी बजट पेश करेंगी जहां पर राष्ट्रपति शासन है.
कहां देख सकते हैं बजट?
हर बार की तरह इस बार भी यूनियन बजट की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी जिससे इस बजट को आप लाइव देख सकते हैं. इसे दूरदर्शन के अलावा संसद टीवी पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. इसके अलावा PIB के सोशल प्लेटफॉर्म और वित्त मंत्रालय के Youtube चैनल पर इसे लाइव दिखाया जाएगा. ABP News के दर्शक भी इसे एबीपी लाइव डॉटकॉम पर देख पाएंगे. हमारी हिंदी वेबसाइट पर आपको बजट के पल-पल का अपडेट मिलता रहेगा.
ये भी पढ़ें-