(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Budget 2024: बजट से पैदा होंगी क्वालिटी जॉब्स, एग्रीकल्चर और मैन्युफैक्चरिंग का होगा गठजोड़
Budget Reaction: इंडिया इंक ने इस बजट को विकास को बढ़ावा देने वाला करार दिया है. उद्योग संगठनों ने कहा है कि इस बजट ने विकसित भारत के लक्ष्य की दिशा में मजबूती से कदम रखे हैं.
Budget Reaction: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) अपना रिकॉर्ड बजट पेश कर चुकी हैं. वित्त वर्ष 2024-25 का यह बजट कारोबार जगत को खूब भाया है. इंडिया इंक ने इसे एग्रीकल्चर के साथ-साथ मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज को भी बढ़ावा देने वाला बजट बताया है. इसके अलावा मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के इस पहले बजट को देश में स्किल डेवलपमेंट के साथ-साथ क्वालिटी जॉब्स पैदा करने वाला भी बताया जा रहा है.
फिक्की ने दी वित्त मंत्री को बधाई
कारोबारी जगत की संस्था फिक्की (FICCI) के प्रेसिडेंट अनीश शाह ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देते हुए कहा कि इस बजट ने न सिर्फ आज की जरूरतों पर ध्यान दिया है बल्कि भविष्य की रूपरेखा भी तैयार की है. इसके अलावा इस बजट ने सरकार के खजाने पर भी बोझ नहीं डाला है. सरकार ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर बहुत ध्यान दिया है. महिलाओं और छोटे कारोबारियों का भी सरकार ने पूरा ध्यान रखा है.
विकसित भारत का है लक्ष्य- IEEMA
आईईईएमए (IEEMA) के प्रेसिडेंट हमजा अर्सीवाला ने बजट का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार ने 9 प्राथमिकता वाले सेक्टर पहचाने हैं. इनमें एनर्जी सिक्योरिटी, इंफ्रास्ट्रक्चर, इनोवेशन, रोजगार और मैन्युफैक्चरिंग शामिल हैं. सरकार विकसित भारत 2047 का लक्ष्य लेकर सही दिशा में आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि इस दिशा में हमारा संगठन सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है. सुनील सिंघवी ने इस बजट ने ऊर्जा क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मजबूती से कदम रखा है. रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में प्राइवेट सेक्टर भी सरकार का पूरा साथ देगा.
विकास को बढ़ावा देने वाला बजट
फिओ (FIEO) के प्रेसिडेंट अश्विनी कुमार ने भी बजट की सराहना करने हुए इसे विकास को बढ़ावा देने वाला बताया है. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री ने रोजगार, स्किल डेवलपमेंट, छोटे कारोबारियों और मिडिल क्लास का पूरा ध्यान रखा है. साथ ही किसान, गरीब, युवा और महिलाओं के उत्थान की रणनीति पर सरकार आगे बढ़ी है. यह बजट हमें सबसे तेजी से आगे बढ़ती इकोनॉमी बनाए रखेगा. बजट में आयत कम कर निर्यात बढ़ाने के उपाय भी किए गए हैं.
ये भी पढ़ें
Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तोड़ा रिकॉर्ड, साल दर साल बनाती रही हैं कीर्तिमान