Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharman) ने मंगलवार, 23 जुलाई को देश का आम बजट (Union Budget) पेश किया. इसमें उन्होंने नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System) के तहत एक और योजना एनपीएस वात्सल्य (NPS Vaatsalya) का ऐलान किया है. एनपीएस वात्सल्य के तहत अब आप अपने नाबालिग बच्चे के के नाम पर भी एनपीएस अकाउंट खोलकर उसमें पैसा डाल  सकेंगे. बच्चे के 18 साल का हो जाने के बाद यह एनपीएस वात्सल्य रेगुलर एनपीएस प्लान में तब्दील करवाया जा सकेगा.


एनपीएस को लेकर जल्द आएगी एक योजना 


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान कहा कि वह नेशनल पेंशन सिस्टम को लेकर सरकारी कर्मचारियों की चिंताओं से अवगत हैं. वित्त मंत्री ने भरोसा दिलाया कि एनपीएस को लेकर सरकारी कर्मचारियों की चिंताओं को दूर करने के लिए जल्द ही एक समाधान की घोषणा की जाएगी. सरकारी कर्मचारियों का एक बड़ा वर्ग एनपीएस से खुश नहीं है. वह ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) को वापस लागू करने की मांग कर रहा है. 


एनपीएस को रिव्यू कर रही कमेटी 


वित्त मंत्री ने बजट पेश करने के दौरान जानकारी दी कि एनपीएस को रिव्यू करने के लिए एक कमेटी बनाई गई है. इस कमेटी ने काफी काम कर लिया है. उन्होंने कहा कि वह अभी तक की प्रगति से संतुष्ट हैं. समिति की फाइनल रिपोर्ट मिलते ही एनपीएस को लेकर ऐलान किया जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार आम आदमी के हितों को मजबूत रखने की दिशा में ही लगातार काम कर रही है. हम सरकारी कर्मचारियों की सभी मांगों पर विचार कर रहे हैं.  




जानिए क्या है नेशनल पेंशन सिस्टम


केंद्र सरकार ने साल 2004 में नेशनल पेंशन सिस्टम को लॉन्च किया था. इसे पीएफआरडीए (PFRDA) रेगुलेट करती है. एनपीएस में टियर 1 और टियर 2 टाइप के 2 अकाउंट होते हैं. एनपीएस में किए जाने वाले योगदान पर आप इनकम टैक्स की धारा 80सी (Section 80C) के तहत छूट का लाभ ले सकते हैं. इसके अलावा सेक्शन 80 सीसीडी (Section 80CCD) के तहत अतिरिक्त 50 हजार रुपये का डिडक्शन हासिल किया जा सकता है. 


ये भी पढ़ें 


Budget 2024: ओल्ड टैक्स रिजीम वालों के हाथ कुछ नहीं लगा, वित्त मंत्री ने न्यू टैक्स रिजीम में दिए कई लाभ