Union Budget 2024: केंद्रीय बजट 2024 को 22 जुलाई को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया जाएगा. इसके अलावा आर्थिक सर्वेक्षण यानी इकोनॉमिक सर्वे 3 जुलाई को जारी होने की उम्मीद है. एक समाचार पोर्टल ने ये जानकारी सरकारी सूत्रों के हवाले से दी है. 


किसने दी ये खबर


News18 ने सरकारी सूत्रों का हवाला देते हुए ये खबर दी है. ध्यान रहे कि आम चुनाव से पहले 1 फरवरी 2024 को अंतरिम बजट लाया गया था और अब लोकसभा चुनावों के पूरा होने के बाद नई सरकार गठित हो चुकी है जो पूर्ण बजट की घोषणा करेगी.


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संभाला कार्यभार- जुलाई में पेश करेंगी बजट


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने दफ्तर में कार्यभार संभाल लिया है और वो तेजी से वित्तीय योजनाओं और कार्यों के लिए जुट गई हैं. कल ही खबर आई थी कि आने वाली 22 जून को जीएसटी काउंसिल की 53वीं बैठक होने वाली है जिसकी अध्यक्षता वित्त मंत्री करेंगी. इसके अलावा कल ही वित्त मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर ये बताया है कि जनरल प्राविडेंट फंड (GPF) में योगदान करने वाले केंद्रीय कर्मचारियों को पहली तिमाही में 7.1 फीसदी ब्याज मिलेगा. इसके तहत वित्त वर्ष 2023-24 में एक अप्रैल-30 जून के  बीच फंड्स पर 7.1 फीसदी ब्याज दिया जाएगा.


कब से शुरू है 18वीं लोकसभा का पहला सत्र


18वीं लोकसभा का पहला संसद सत्र 24 जून से शुरू होकर तीन जुलाई तक चलेगा. संसद सत्र के पहले तीन दिनों में नवनिर्वाचित सांसद शपथ लेंगे और सदन के स्पीकर का चुनाव भी किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने जानकारी दी कि 24 जून से 3 जुलाई तक लोकसभा का पहला सत्र, जबकि 27 जून से 3 जुलाई तक राज्यसभा का पहला सत्र होगा. हालांकि इस बात की खबर आ गई थी कि संसद के पहले सत्र में शायद आम बजट पेश नहीं होगा और इसके लिए अगले सत्र का इंतजार करना होगा.


ये भी पढ़ें


Stock Market Updates: शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 76900 के ऊपर तो निफ्टी 23464 पर पहुंचा