Budget 2025: बैंक एफडी से मिले इंट्रेस्ट पर टीडीएस की सीमा 40 हजार से बढ़ी, अब कितने पर होगी कटौती
Income Tax Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2025-26 के बजट में नौजवानों को भी खुश कर दिया है. उन्हें बैंक में एफडी पर मिलने वाले इंट्रेस्ट पर टीडीएस की सीमा बढ़ा दी है.

Bank FD TDS: सीनियर सिटीजंस को बैंक एफडी से मिले सूद पर छूट के तो खूब चर्चे हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2025-26 के बजट में नौजवानों को भी खुश कर दिया है. उन्हें बैंक में एफडी पर मिलने वाले इंट्रेस्ट पर टीडीएस की सीमा बढ़ा दी है. पहले बैंक एफडी से इंट्रेस्ट के जरिए होने वाली 40 हजार तक की कमाई पर टीडीएस नहीं काटा जाता था. अब इसे बढ़ाकर 50 हजार कर दिया गया है. यानी अब 50 हजार से कम की कमाई पर बैंक अपने आप टीडीएस नहीं काटेंगे.
एफडी के इंट्रेस्ट से 50 हजार से अधिक की कमाई होने पर ही बैंक टीडीएस काटकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचित करेंगे. बैंक के पास पैन कार्ड नंबर उपलब्ध होने की स्थिति में 10 फीसदी टीडीएस काटा जाता है. अगर बैंक के पास पैन कार्ड नहीं उपलब्ध है तो 20 फीसदी टीडीएस एफडी इंट्रेस्ट के टैक्सेबल इनकम पर काट दी जाती है. 60 साल से कम उम्र के सभी व्यक्ति को इसका लाभ मिलेगा. बजट में किए गए एलानों का आम जनता से लेकर मध्यम वर्ग और बुजुर्गों को फायदा मिलने वाला है.
एक अप्रैल 2025 से होगा लागू
भारत सरकार ने बैंक एफडी से कमाई पर 60 साल से कम उम्र के लोगों के लिए टीडीएस की जो सीमा बढ़ाई है, उसे एक अप्रैल से लागू किया जाएगा. सीनियर सिटीजंस को बैंक एफडी में टीडीएस पर मिलने वाली छूट की सीमा इन सबसे अलग है. बैंकों द्वारा समय-समय पर अलग से इनकी घोषणा भी की जाती है. बजट में हुए ऐलानों से आम लोगों
लोगों के हाथ में अधिक नगदी देने की पहल
बजट के दूसरे प्रावधानों और बैंक एफडी पर टीडीएस की सीमा बढाने से भी यह साफ हो गया है कि सरकार मिडिल क्लास से टैक्स कटौती कम कर अधिक से अधिक नगदी लोगों के हाथ में देना चाहती है. इसका मकसद खपत बढ़ाना है.
ये भी पढ़ें:
Budget: 64 साल बाद बदल रहा इनकम टैक्स कानून, जानिए नए कानून में क्या होने जा रहा ताजा अपडेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

