Union Budget 2025: बजट के दिन पड़ा शनिवार तो क्या खुले रह सकते हैं भारतीय शेयर बाजार-जानें खबर
Union Budget 2025: आम बजट के अहम दिन निवेशकों को शेयर बाजार में ट्रेड करने का मौका मिल सके, इसके लिए बीएसई और एनएसई क्या फैसला करने वाले हैं, इस पर सबकी नजरें हैं.
Union Budget 2025: इस साल बजट 2025 शनिवार के दिन पेश होना है और इसी दिन से जुड़ी बड़ी खबर आई है. इस साल 1 फरवरी, शनिवार के दिन भारत में शेयर बाजार खुले रह सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक ये खबर सामने आई है कि स्टॉक एक्सचेंज शनिवार 1 फरवरी को शेयर बाजार खुले रखने के लिए आपस में विचार कर रहे हैं. आम बजट के अहम दिन निवेशकों को शेयर बाजार में ट्रेड करने का मौका मिल सके, इसके लिए बीएसई और एनएसई का मंथन चल रहा है.
शनिवार 1 फरवरी को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन का हो सकता है संचालन
बजट के दिन शनिवार को एक स्पेशल ट्रेडिंग सेशन का आयोजन किया जा सकता है और भारतीय स्टॉक एक्सचेंज पर बजट घोषणाओं के असर का फायदा उठाने का निवेशकों को मौका मिलना चाहिए, ऐसा विचार हो रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आगामी 1 फरवरी को संसद में बजट 2025-26 पेश करेंगी.
बीएसई और एनएसई लेंगे बाजार खोलने पर फैसला
बीएसई और एनएसई बजट के दिन बाजार खोलने के फायदे और नुकसान के बारे में गणना करने के बाद फैसला लेंगे. अगर शनिवार 1 फरवरी को बजट के दिन शेयर बाजार खुलता है तो इसकी टाइमिंग सामान्य समय के मुताबिक हो सकती है. इसके तहत सुबह 9.15 से दोपहर 3.30 बजे तक शेयर बाजार में सामान्य कारोबार हो सकता है. इसके अलावा 9 बजे से 9.15 बजे तक का प्री-ओपनिंग सेशन भी आयोजित होगा जैसे कि सामान्य दिनों में होता है.
पहली बार नहीं जब शनिवार को खुल रहे शेयर बाजार
जानकारी के लिए बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि शनिवार के दिन शेयर बाजार खुल रहे हों. 1 फरवरी 2020 के दिन भी शनिवार था और बजट पेश होने का दिन भी था. इसी कारण से 1 फरवरी 2020 शनिवार को शेयर बाजार खुला रहा था. इसी तरह 28 फरवरी 2015 के दिन भी शनिवार था और बजट पेश होने का दिन होने के चलते शेयर बाजार शनिवार को खुले रहे थे. ये वो समय था जब बजट पेश होने का दिन फरवरी का आखिरी दिन हुआ करता था.
ये भी पढ़ें
GST Council: जीएसटी काउंसिल करने जा रही बड़ा फैसला, ऑनलाइन खाना मंगाना होगा सस्ता?