Union Budget 2025 Live Streaming: वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत का बजट आने में 24 घंटे से कम का वक्त रह गया है. संसद का बजट सत्र आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ ही शुरू हो गया और इसके अगले दिन यानी 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. संसद का बजट सत्र दो भागों में होगा जिसके तहत पहला भाग 31 जनवरी 2025 से 13 फरवरी 2025 तक चलेगा, वहीं दूसरा भाग 10 मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल को खत्म होगा.


संसद के दोनों सदनों में आर्थिक सर्वेक्षण पेश


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के बाद लोकसभा और राज्यसभा में इकोनॉमिक सर्वे 2025 पेश कर दिया गया है और इसके साथ ही दोनों सदन 1 फरवरी यानी बजट के दिन तक स्थगित कर दिए गए हैं. लोकसभा 11 बजे से शुरू होगी और वित्त मंत्री देश का बजट प्रस्तुत करेंगी.


एबीपी न्यूज पर देखें बजट का लाइव प्रसारण और फुल कवरेज


ABP न्यूज़ आपके लिए आम बजट 2025-26 की पूरी कवरेज लेकर आएगा. आप एबीपी न्यूज के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर ये देख सकते हैं और आपकी जानकारी बढ़ाने के लिए एबीपी न्यूज के पास कई जरिए हैं. बजट की लाइव कवरेज के अलावा बजट के मुख्य पहलुओं और इसके बाद के विश्लेषण को भी एबीपी प्रस्तुत करेगा...जानिए सारी डिटेल्स


ABP न्यूज पर यहां देख सकते हैं बजट 2025


ABP न्यूज़ आपके लिए बजट की पूरी कवरेज पेश करेगा. आप एबीपी न्यूज के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर ये देख सकते हैं जिसकी जानकारी यहां दी जा रही है. बजट की लाइव टेलीकास्ट के अलावा बजट के हर पल के अपडेट को यहां जान पाएंगे.


ABP न्यूज लाइव टीवी: https://news.abplive.com//amplive-tv/amp


एबीपी न्यूज़ (हिंदी): https://www.abplive.com//amp


एबीपी नेटवर्क यूट्यूब: https://www.youtube.com/watch?v=nyd-xznCpJc


एबीपी लाइव (English): https://news.abplive.com//amp


ABP के सोशल मीडिया पर भी देख सकेंगे लाइव अपडेट्स


एबीपी न्यूज एक्स: https://x.com/ABPNews


एबीपी लाइव एक्स: https://twitter.com/abplive


एबीपी न्यूज इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/abpnewstv/


एबीपी लाइव इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/abplivenews/


PIB Hindi और वित्त मंत्रालय के X हैंडल पर भी देख सकते हैं लाइव कवरेज


प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो यानी पीआईबी के जरिए भी बजट की लाइव कवरेज देखने को मिल सकती है. इनके यूट्यूब और फेसबुक के जरिए भी आप आम बजट का लाइव प्रसारण देख सकते हैं. केंद्रीय वित्त मंत्रालय के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल पर बजट का लाइव प्रसारण देख सकते हैं. एक्स पर @FinMinIndia ने फिलहाल आर्थिक सर्वेक्षण को लेकर जानकारी दे दी है और इसका दोपहर 2 बजे के करीब लाइव प्रसारण होगा.


ये भी पढ़ें


Economic Survey 2025 LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दोनों सदन में पेश किया आर्थिक सर्वे, लोकसभा-राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित