Union Cabinet Decisions: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में आज कई फैसलों पर मुहर लगाई गई. केंद्र सरकार ने बृहस्पतिवार को 1.26 लाख करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश के साथ गुजरात और असम में तीन सेमीकंडक्टर प्लांट लगाने के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी. केंद्रीय कैबिनेट के प्रस्तावों को मंजूरी देने के बाद टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि तीनों यूनिट्स का निर्माण अगले 100 दिन में शुरू हो जाएगा. 


पीएसएमसी के साथ पार्टनरशिप में प्लांट लगाएगी टाटा इलेक्ट्रोनिक्स 


टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड, ताइवान की पावरचिप सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कॉर्प (पीएसएमसी) के साथ साझेदारी में एक सेमीकंडक्टर फैब लगाएगी. इस प्लांट को गुजरात के धोलेरा में लगाया जाएगा. इसमें 91,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा. टाटा सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट प्राइवेट लिमिटेड 27,000 करोड़ रुपये के निवेश से असम के मोरीगांव में एक सेमीकंडक्टर प्लांट लगाने वाली है.


टेलीकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने दी बड़ी जानकारी


टेलीकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने यह भी बताया कि सीजी पावर-जापान की रेनेसा इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन और थाइलैंड की स्टार्स माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स के साथ मिलकर गुजरात के साणंद में एक सेमीकंडक्टर संयंत्र लगाएगी. साणंद संयंत्र में 7,600 करोड़ रुपये का निवेश होने का अनुमान है.


गुजरात सेमीकंडक्टर प्लांट के बारे में जानें


टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (टीईपीएल) ताइवान के पावरचिप सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कॉर्प (पीएसएमसी) के साथ साझेदारी में एक सेमीकंडक्टर फैब लगाएगी. इस फैब का निर्माण गुजरात के धोलेरा में किया जाएगा. इस फैब में 91,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा. 50,000 wfsm क्षमता वाले सेमीकंडक्टर फैब का टेक्नोलॉजी पार्टनर पीएसएमसी होगा. PSMC लॉजिक एंड मेमोरी फाउंड्री सेगमेंट में अपनी विशेषज्ञता के लिए प्रसिद्ध है और इसकी ताइवान में 6 सेमीकंडक्टर फाउंड्री हैं. इसकी प्रति माह क्षमता 50,000 वेफर स्टार्ट (डब्ल्यूएसपीएम) होगी.


चिप मैन्यूफैक्चरिंग के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा भारत


चिप मैन्यूफैक्चरिंग के क्षेत्र में भारत के आत्मनिर्भर बनने की राह को उजली करने के लिए भारत सरकार ने ये सुनहरी मशाल जलाई है जिसके तहत तीन नए प्लांट का काम अगले 100 दिनों में चालू होने की बात कही गई है. 


ये भी पढ़ें


Stock Market Closing: फरवरी का आखिरी ट्रेडिंग सेशन बढ़त पर क्लोज, 22 हजार के पास बंद निफ्टी