New Year 2024: क्रिसमस - नए साल पर केंद्र सरकार की राज्यों को सौगात, टैक्स पूल से जारी किए 72961 करोड़ रुपये की अतिरिक्त किस्त
Christmas 2023: केंद्र सरकार टैक्स पूल से राज्यों को पैसा जारी करती है. वित्त वर्ष 2023-24 के बजट अनुमान के मुताबिक, सरकार राज्यों को 10.21 लाख करोड़ रुपये जारी करेगी.
Tax Devolution To States: क्रिसमस के त्योहार और नए साल के मौके पर केंद्र सरकार ने राज्यों को बड़ी सौगात दी है. केंद्र सरकार ने टैक्स से हुई कमाई में से 72,961.21 करोड़ रुपये की अतिरिक्त किश्त जारी करने का आदेश जारी कर दिया है जिससे राज्य सरकारों को सामाजिक कल्याण से जुड़ी योजनाओं के साथ ही आधारभूत ढांचे की मजबूती के लिए चलाई जा रही स्कीमों के लिए फाइनेंसिंग उपलब्ध कराई जा सके.
वित्त मंत्रालय ने प्रेस रिलीज जारी कर सरकार के इस फैसले की जानकारी दी है. वित्त मंत्रालय के मुताबिक 22 दिसंबर 2023 को जारी की गई 72,961 करोड़ रुपये की किस्त, 10 जनवरी 2023 को जारी की जाने वाली किस्त और 11 दिसंबर 2023 को जारी की गई 72,961.21 करोड़ रुपये के किस्त के अतिरिक्त रकम है.
👉 In view of the forthcoming festivities and the New Year, Centre releases ₹72,961.21 crore as additional installment of Tax Devolution to States to strengthen State Governments for financing various social welfare measures and infrastructure development schemes
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) December 22, 2023
👉 This… pic.twitter.com/MssB1DJ4w5
सरकार ने बताया कि राज्यों को कुल 72,961.21 करोड़ रुपये जारी किया है जिसमें उत्तर प्रदेश को सबसे ज्यादा 13088.51 करोड़ रुपये जारी किया गया है. बिहार को 7338.44 करोड़ रुपये जारी किया गया है. मध्य प्रदेश को 5727.44 करोड़ रुपये जारी किया गया है. जबकि पश्चिम बंगाल को 5488.88 करोड़ रुपये जारी किया गया है. राजस्थान को 4396.64 करोड़ रुपये उसके टैक्स के हिस्से का जारी किया गया है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ को 2485.79 करोड़ रुपये, महाराष्ट्र को 4608.96 करोड़ रुपये, कर्नाटक को 2660.88 करोड़ रुपये जारी किया गया है.
केंद्र सरकार, राज्यों को उनके आधारभूत ढांचे के निर्माण, विकास परियोजनाओं की फंडिंग, सामाजिक कल्याण से जुड़ी राज्य सरकार की योजनाएं और महत्वपूर्ण परियोजनाओं और कार्यक्रमों पर खर्च करने के लिए ये फंड उपलब्ध कराती है. केंद्र सरकार टैक्स पूल से राज्यों को 14 किस्तों में ये पैसा जारी करती है. वित्त वर्ष 2023-24 के बजट अनुमान के मुताबिक, सरकार मौजूदा वित्त वर्ष में राज्यों को 10.21 लाख करोड़ रुपये जारी करेगी.
ये भी पढ़ें