(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Uniparts India IPO: 25.32 गुना सब्सक्राइब होकर बंद हुआ यूनिपार्ट्स इंडिया का आईपीओ, जानें GMP और डिटेल्स
Uniparts India IPO Listing Date: यूनिपार्ट्स इंडिया की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर 12 दिसंबर को हो सकती है.
Uniparts India IPO: इंजिनीयरिंग सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस प्रोवाइडर कंपनी यूनिपार्ट्स इंडिया (Uniparts India) के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रेस्पांस मिला है. आवेदन के आखिरी दिन आईपीओ 25.32 गुना सब्सक्राइब होकर बंद हुआ है. आईपीओ को खासतौर से संस्थागत निवेशकों की तरफ से जबरदस्त सब्सक्रिप्शन मिली है. आईपीओ र 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक आवेदन के लिए खुला हुआ था.
यूनिपार्ट्स इंडिया का आईपीओ कुल 25.32 गुना सब्सक्राइब हुआ है जिसमें संस्थागत निवेशकों का कोटा 67.14 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों को कोटा 17.86 गुना और रिटेल निवेशकों को कोटा 4.63 गुना सब्सक्राइब हुआ है. यूनिपार्ट्स इंडिया के आईपीओ में 50 फीसदी कोटा संस्थागत निवेशकों के लिए (QIB) के लिए रिजर्व रखा गया है. वहीं 15 फीसदी कोटा गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए जबकि रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी कोटा रिजर्व रखा गया है.
यूनिपार्ट्स इंडिया के आईपीओ का साइज 835.61 करोड़ रुपये का था. कंपनी ने 548-577 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड फिक्स किया था. आईपीओ में निवेशक 25 शेयरों के लॉट साइज के लिए आवेदन कर सकते थे. और निवेशक ज्यादा से ज्यादा 13 लॉट खरीद सकते थे. यूनिपार्ट्स इंडिया के आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट 7 दिसंबर को हो सकता है और इसके शेयरों की लिस्टिंग 12 दिसंबर 2022 को होने की संभावना है. कंपनी के आईपीओ को ग्रे मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम आज 120 रुपये पर है.
एक्सिस कैपिटल, डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स और जेएम फाइनेंशियल इस पब्लिक इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है और कंपनी निवेशकों के लिए कोई नए शेयर जारी नहीं कर रही है. ऑफर फॉर सेल के रूप में प्रोमोटर ग्रुप और मौजूदा इंवेस्टर्स 14,481,942 शेयर आईपीओ में बेच रहे हैं.
ये भी पढ़ें