ULIP में निवेश की बना रहे हैं प्लानिंग तो जानें इसके फायदे, ये है स्कीम के सभी डिटेल्स
ULIP में निवेश करने पर निवेशक को बेहतर रिटर्न की सुविधा मिलती है. इस स्कीम में निवेशक 5 साल के लिए निवेश कर सकता है. इस स्कीम के तहत मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि में किसी तरह का टैक्स नहीं लगता है.
ULIP यानी यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान एक बेहतरीन निवेश ऑप्शन है. यह एक तरह का लाइफ इंश्योरेंस प्लान है जिसमें निवेश करने पर आपको लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी की सुविधा के साथ एक मोटा फंड बनाने का भी मौका मिलेगा. इस स्कीम में निवेश करने पर निवेशक को इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत 1.5 लाख की छूट मिलती है. इसके साथ ही इस स्कीम में निवेश करने पर आपको ज्यादा रिटर्न की भी सुविधा मिलती है. अगर आप भी इस स्कीम में निवेश करने की प्लानिंग बना रहे हैं तो सबसे पहले इसमें निवेश करने के फायदों के बारे में जान लें-
मिलता है बेहतर रिटर्न
आपको बता दें कि ULIP में निवेश करने पर निवेशक को बेहतर रिटर्न की सुविधा मिलती है. इस स्कीम में निवेशक 5 साल के लिए निवेश कर सकता है. इस स्कीम के तहत मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि में किसी तरह का टैक्स नहीं लगता है. इसके साथ ही यह बहुत सी पॉलिसी जैसे नेशनल सेविंग स्कीम, पोस्ट ऑफिस स्मॉल स्कीम से आपको ज्यादा रिटर्न देता है. इसके साथ ही किसी व्यक्ति की पॉलिसी के मैच्योर होने से पहले मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में नॉमिनी या उत्तराधिकारी द्वारा पैसे निकालने पर किसी तरह का टैक्स नहीं वसूला जाता है.
टैक्स छूट का मिलता है लाभ
ULIP में निवेश करने पर आपको चुकाई गई कुल राशि का 1.5 लाख तक टैक्स छूट मिल सकता है. यह टैक्स छूट इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत मिलता है. इसके साथ ही 10D टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है. इस स्कीम में मिलने वाले रिटर्न और मैच्योरिटी की राशि पर भी किसी तरह का टैक्स नहीं लगता है. अगर आपकी सालाना बेनिफिट 2.5 लाख से भी ज्यादा है तो ऐसी स्थिति में भी आप पर टैक्स नियम लागू होगा.
बीच-बीच में बढ़ा सकते हैं निवेश की राशि
ULIP अपने निवेशकों के लिए एक बेहद खास सुविधा लेकर आता रहता है वह है निवेश में फ्लेक्सिबिलिटी. इस सुविधा को टॉप अप की सुविधा भी कहा जाता है. इस सुविधा के तहत निवेशक अपनी जरूरत के अनुसार बीच-बीच में अपनी जरूरत के अनुसार निवेश की राशि को बढ़ा सकता है. इसे बाद में 1.5 लाख की लिमिट में इस्तेमाल भी कर सकता है.
ये भी पढ़ें-
IRCTC ई-वॉलेट के जरिए चुटकियों में करें रेलवे टिकट की बुकिंग, जानें रजिस्ट्रेशन का आसान प्रोसेस
PNB ग्राहक मोबाइल बैंकिंग का लाभ उठाने के लिए डाउनलोड करें PNB One ऐप! मिलेंगे कई फायदे