अब इस राज्य में नहीं बिकेगी किंगफिशर की बीयर, बड़ी वजह से कंपनी ने उठाया बड़ा कदम
Kingfisher beer: किंगफिशर बीयर बनाने वाली कंपनी यूनाइटेड ब्रुअरीज लिमिटेड (यूबीएल) ने तेलंगाना में बीयर की सप्लाई रोकने का फैसला लिया है.
Kingfisher beer: किंगफिशर बीयर बनाने वाली कंपनी यूनाइटेड ब्रुअरीज लिमिटेड (यूबीएल) ने बुधवार को एक बड़ा फैसला सुनाया है. इसके तहत तेलंगाना बेवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (टीजीबीसीएल) को बीयर की सप्लाई तत्काल प्रभाव से रोकने का ऐलान किया गया है. टीजीबीसीएल (Telangana Breweries & Distilleries Company Limited) ने 2019-2020 से अपनी बीयर की कीमत नहीं बढ़ाई, जिससे कंपनी को घाटा हो रहा है. यूबीएल ने कहा कि इस मुद्दे को हल करने का प्रयास पिछले दो सालों में किया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
यूबीएल को तेलंगाना में घाटा ही घाटा
कंपनी ने बीएसई की फाइलिंग में कहा कि उसने तेलंगाना बेवरेजेस कॉरपोरेशन को अपनी बीयर की सप्लाई रोकने का फैसला लिया है क्योंकि कॉरपोरेशन ने फाइनेंशियल ईयर 2020 से कंपनी की बीयर की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया है, जिससे राज्य में घाटे का दायरा बढ़ता जा रहा है. इसी के साथ कॉरपोरेशन ने पहले की गई बीयर की सप्लाई के पूरे पैसे भी नहीं चुकाए हैं.
तेलंगाना सरकार नहीं उठा रही ठोस कदम
TSBCL एक सरकारी ऑर्गेनाइजेशन है, इसका राज्य में रिटेल और होलसेल सेक्टरों में शराब की बिक्री पर कंट्रोल रहता है. 2014 में आंध्र प्रदेश बेवरेजेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड से अलग होने के बाद इसका गठन किया गया था.
बीएल ने मीडिया से कहा, स्टेकहोल्डर्स के प्रति कंपनी की एक नैतिक जिम्मेदारी है, जिसे देखते हुए अब घाटे में बीयर नहीं बेची जा रही है. कंपनी ने यह भी जानकारी दी कि उनकी तरफ से ब्रुअर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बीएआई) ने तेलंगाना की सरकार से कई बार अपील की कि बढ़ती महंगाई के बोझ को कम करने के लिए कीमतें बढ़ाई जाएं, लेकिन अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया.
प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ा, लेकिन कीमत नहीं
द मिंट ने एसोसिएशन की तरफ से आबकारी विभाग और तेलंगाना के सीएम को भेजी गई चिट्ठी के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि आज भी तेलंगाना की तरफ से बीयर बनाने वाली कंपनियों को 2019 की दर से कीमतें चुकाई जाती हैं. जबकि इस बीच कंपनियों का प्रोडक्शन कॉस्ट 35-40 परसेंट तक बढ़ गया. इधर सरकार ने इसकी भरपाई के लिए बीयर की कीमतें ही नहीं बढ़ाई. इससे तेलंगाना में बीयर की सप्लाई पर अब सवालिया निशान खड़ा हो गया है.
ये भी पढ़ें:
आशीर्वाद और DMI फाइनेंस को बड़ी राहत, रिजर्व बैंक ने हटाई इन पर लगी रोक