US Economy In Recession: अमेरिकी अर्थव्यवस्था के मंदी में जाने की आशंका गहरा गई है. 2022 की अप्रैल से जून दूसरी तिमाही में अमेरिकी अर्थव्यवस्था की विकास दर घटकर 0.9 फीसदी रह गई है. ये लगातार दूसरी तिमाही है जिसमें अमेरिकी अर्थव्यवस्था के ग्रोथ रेट में गिरावट दर्ज की गई है.
अमेरिका के कॉमर्स डिपार्टमेंट ने जो आंकड़े जारी किए हैं उसके मुताबिक जनवरी से मार्च के बीच 1.6 फीसदी जीडीपी रहा था जो अप्रैल से जून में घटकर 0.9 फीसदी रह गया है. लगातार दो तिमाही में जीडीपी में गिरावट आना अमेरिकी अर्थव्यवस्था मंदी की तरफ जाने का इशारा करता है. ये आंकड़ा तब आया है तब अमेरिका में आम उपभोक्ताओं और कॉरपोरेट हाउसेज को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है.
दरअसल अमेरिका में महंगाई दर चार दशक के उच्चतम स्तर पर जा पहुंचा है जिसके बाद बुधवार को ही फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 75 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर दी है. ये लगातार दूसरा मौका है जब फेड ने कर्ज महंगा किया है.
बहरहाल अमेरिकी जीडीपी के आकड़ों में गिरावट के बाद शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है. S&P 500, Dow Jones और नैसडैक गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. नैसडैक 103 अंकों की गिरावट के साथ 11,925 अंकों पर फिलहाल कारोबार कर रहा है. अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट और जीडीपी में गिरावट का असर भारतीय बाजार पर शुक्रवार को दिख सकता है.
ये भी पढ़ें
Zomato Share Price: जोमैटो के शेयर में आ सकती है और गिरावट? जानें किसने की ये भविष्यवाणी