Elon Musk News: अमेरिका का काम विदेशी प्रतिभाओंं के बिना नहीं चलने वाला है. इसका खुलासा इस बात से होता है कि अमेरिका ने इन दिनों कंपनियों के लिए विदेश से वर्किग वीजा पर आने वाले लोगों के लिए वर्क परमिट यानी H-1B Visa जारी करने की संख्देया में बढ़ोतरी कर दी है. विदेश से आने वाले लोगों के लिए एच-1बी वीसा परमिट पाने वालों में टेस्ला सुप्रीमो एलन मस्क पहले नंबर पर हैं. 2024 में टेस्ला के 742 लोगों के पहली बार काम करने के लिए अमेरिका बुलाने और पहले से काम कर रहे 1025 लोगों के के काम जारी रखने के वीजा अप्रूव हुए हैं.
एलन मस्क हैं एच-1बी वीजा के बड़े सपोर्टर
एलन मस्क अपनी कारोबारी सफलता के लिए विदेशियों से काम कराने के एच-1बी वीजा का काफी सपोर्ट करते हैं. बड़ी टेक कंपनियां अमेजन, कॉग्निजेंट और इंफोसिस भी इस लिस्ट में टॉपर पर है. जो अपनी कंपनियों के लिए स्किल्ड वर्कर की डिमांड इसी के जरिए पूरा करते हैं. एच-1बी वीजा प्रोग्राम के बड़े समर्थक एलन मस्क इसकी वकालत निजी अनुभवों और कारोबार के मालिक दोनों के नाते करते हैं. बड़े पदों के लिए विदेशी प्रतिभाओं पर टेस्ला का भरोसा लगातार बढ़ रहा है. पहले यह कंपनी टॉर-25 की लिस्ट में भी शामिल नहीं थी. नेशनल फाउंडेशन फॉर अमेरिकन पॉलिसी की रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ला एच-1बी वीजा एम्पलॉयर की लिस्ट में 2024 में 16वें रैंक पर रही है.
खुद भी एच-1बी वीसा पर ही यूएस आए थे एलन मस्क
एलन मस्क खुद भी अपने करियर के शुरूआती दिनों में एच-1बी वीसा पर ही अमेरिका में काम करते थे. बाद में खुद भी इसके बड़े समर्थक बन गए. मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है कि वे उन लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने एच-1बी वीजा पर आकर टेस्ला, स्पेसएक्स और इस जैसी सैकड़ों दूसरी कंपनियों को खड़ा कर अमेरिका को मजबूत बनाया है. उन्होंंने लिखा है कि इसके समर्थन के लिए वे संघर्ष तक करने को तैयार हैं.
ये भी पढें: 'यह आत्मविश्वास से भरा भारत है', वर्ल्ड चेस चैंपियन डी गुकेश से मिलने पर बोले गौतम अडानी