FD Interest Rates: एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे है ये बैंक, निवेश करने से पहले जरूर देखें क्या है ऑफर
अगर आप Fixed Deposit में निवेश करना चाहते है, तो आपको इन्वेस्ट से पहले कुछ Small Finance बैंक के FD Interest Rate जरूर देख लेने चाहिए.ये बैंक आपको 9 फीसदी और इससे ज्यादा का FD पर ब्याज पेश कर रहे है.
![FD Interest Rates: एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे है ये बैंक, निवेश करने से पहले जरूर देखें क्या है ऑफर Unity Small Finance Bank Suryoday Small Finance Bank 9 Percent Interest On FD FD Interest Rates: एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे है ये बैंक, निवेश करने से पहले जरूर देखें क्या है ऑफर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/28/7c7d620018ce1db6aa2a7f0adf6d12511664341572889314_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
FD Interest Rates Hike in India: अगर आप अपना पैसा इन्वेस्ट करने का प्लान बना रहे हैं, तो बैंक में फिक्स्ड डिपाजिट (Fixed Deposit) सबसे बढ़िया विकल्प है. साथ ही इसमें आपको अपनी मेहनत से कमाए पैसे डूबने का कोई रिस्क नहीं होता है. अगर आप FD में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की साबित होगी. आपको निवेश करने से पहले ये खबर जरूर पढ़नी चाहिए. इससे आपको FD निवेश में अच्छी कमाई हो सके. 5-6 फीसदी रिटर्न देने वाली एफडी आज अपने निवेशकों को 9 फीसदी और कुछ बैंक तो इससे ज्यादा रिटर्न दे रही है.
क्या है वजह
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) से लगातार रेपो रेट (RBI Repo Rate) बढ़ाई जा रही है. इसका असर यह है कि लोन के साथ-साथ जमा पर भी ब्याज दरें बढ़ रही हैं. इस समय देश के प्रमुख बैंक एफडी पर 8 फीसद तक की ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं. इसमें सीनियर सिटीजंस को सबसे ज्यादा ब्याज मिल रहा है. वहीं, स्मॉल फाइनेंस बैंक (Small Finance Bank) एफडी पर 9 फीसदी और इससे अधिक रिटर्न की पेशकश कर रहे हैं. हम आपको ऐसे दो बैंकों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. अगर आप सीनियर सिटीजन हैं, तो इसमें आपको 9 फीसदी से ज्यादा ब्याज कमाने का ऑफर मिलता हैं.
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance Bank) में सीनियर सिटीजंस के लिए 4.5 से 9 फीसदी तक ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. यह स्मॉल फाइनेंस बैंक 181 दिन और 501 दिन की एफडी पर सीनियर सिटीजंस से 9 फीसदी ब्याज दर दे रहा है. वहीं, रिटेल इन्वेस्टर्स को इस अवधि की एफडी पर 8.50 फीसदी ब्याज मिल रहा है.
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है. नई दरें 6 दिसंबर 2022 से प्रभावी हो गई हैं. बैंक ने सभी अवधियों के लिए ब्याज दरों में बदलाव हुआ है. बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए एफडी के पेशकश कर रहा है. इन एफडी पर सामान्य नागरिकों के लिए 4 से 9 फीसदी तक और सीनियर सिटीजंस के लिए 4.50 फीसदी से 9.59 फीसदी तक ब्याज ऑफर किया जा रहा है.
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक
वहीं, दूसरी और कुछ बैंक FD पर ही 8 फीसदी तक का अच्छा ब्याज ऑफर दे रहे हैं. इसमें उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank) सामान्य नागरिकों को कम से कम 8 फीसदी और सीनियर सिटीजंस को अधिकतम 8.75 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक
स्मॉल फाइनेंस बैंक की सूची में उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) शानदार ऑफर देने में पीछे नहीं है. इस बैंक में सामान्य नागरिकों को अधिकतम 8 फीसदी और सीनियर सिटीजंस से 8.75 फीसदी ब्याज दर की दिया जा रहा है. इसमें आप निवेश से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक
इसी तरह शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक (Shivalik Small Finance Bank) में बेहतर FD मुनाफा मिल रहा है. इस बैंक में FD पर सामान्य नागरिकों से अधिकतम 7.50 फीसदी और सीनियर सिटीजंस को अधिकतम 8 फीसदी ब्याज दर की पेशकश हो रही है.
ये भी पढ़ें- Egg Price Today: सर्दियों के सीजन में भी अंडे का दाम स्थिर, जानिए दिल्ली में कितने में मिल रहा अंडा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)