Delhi NCR: दिल्ली एनसीआर में बिना बिके हुए घरों की संख्या रिकॉर्ड रूप से कम हुई है. साल 2022 के मुकाबले साल 2023 के अंत तक खरीदार का इंतजार कर रहे घरों की संख्या 23 फीसदी तक कम होकर 1 लाख युनिट से भी नीचे आ गई है. रियल एस्टेट सेक्टर के लिए यह एक सुखद खबर है. यह आंकड़ा एक दशक में सबसे कम रहा है. साथ ही दिल्ली एनसीआर ने इस मामले में देश के टॉप 7 शहरों को भी पछाड़ दिया है.


लंबे समय से संकट का सामना कर रहा दिल्ली एनसीआर का प्रॉपर्टी सेक्टर


दिल्ली एनसीआर (Delhi-NCR ) का प्रॉपर्टी सेक्टर (Property Sector) पिछले काफी समय से संकट का सामना कर रहा था. रियल एस्टेट कंसल्टेंट (Real Estate Consultant) एनरॉक (Anarock) की रिपोर्ट के मुताबिक, बिना बिके हुए घरों की संख्या एक लाख से भी कम हो गई है. हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने घरों की रजिस्ट्री शुरू करने का फैसला किया था. इससे खरीदारों में और ज्यादा उत्साह आया है. रिपोर्ट के अनुसार, घरों की बिक्री में उछाल आया है. साथ ही नए प्रोजेक्ट भी बाजार में उतरे हैं. इससे निवेशकों का सेंटीमेंट बदला है. 


अभी भी खरीदार के इंतजार में 94,803 घर 


आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली एनसीआर में साल 2023 के अंत तक बिना बाइक हुए घरों की संख्या 94,803 युनिट रह गई है. साल 2022 के अंत तक यही आंकड़ा 1,23,692 युनिट रहा था. यह एक दशक का सबसे कम आंकड़ा है. एनरॉक के वाईस चेयरमैन संतोष कुमार ने बताया कि बिना बिके हुए घरों की संख्या ज्यादा खरीदारी के चलते कम हुई है. साल 2023 में दिल्ली एनसीआर में घरों की बिक्री 65,625 युनिट रही जबकि इस इलाके में लगभग 36,735 नए घर लॉन्च किए गए.


नई लॉन्चिंग से पहले पुराने प्रोजेक्ट को पूरा करने पर जोर दे रहे बिल्डर्स 


प्रॉपर्टी डेवलपर्स अब नई लॉन्चिंग से पहले पुराने प्रोजेक्ट को पूरा करने और मकानों को बेचने पर जोर दे रहे हैं. फिलहाल बिना बिके हुए घरों का आंकड़ा मुंबई मेट्रोपॉलिटिन रीजन से कम हो चुका है. फिलहाल एमएमआर 2 लाख से ज्यादा घर खरीदारों का इंतजार कर रहे हैं. 


एनसीआर के हर इलाके में सुधरी स्थिति 


आंकड़ों के मुताबिक, बिना बिके हुए घरों का आंकड़ा गुरुग्राम में 51,312 युनिट से घटकर 37,575 युनिट रह गया है. नोएडा में यही आंकड़ा 10,171 युनिट से घटकर 8,658 यूनिट पर आ गया है. ग्रेटर नोएडा में फिलहाल 18,825 युनिट, गाजियाबाद में 12,546 और दिल्ली, भिवाड़ी एवं फरीदाबाद में अभी भी 17,199 घर खरीदारों के इंतजार में हैं. 


ये भी पढ़ें 


FPI Investment: साल के पहले ही हफ्ते में देश में आया जबरदस्त निवेश, 4800 करोड़ रुपये का आंकड़ा हुआ पार