Housing Sales Data: कोविडकाल (Covid Period) के बाद घरों की खरीद में भारी उछाल देखा जा रहा है और इसका असर हाउसिंग सेक्टर (Housing Sector) में बिना बिके घरों की संख्या कम होने के रूप में देखा जा रहा है. देश के सात प्रमुख शहरों में बिना बिके घर यानी अनसोल्ड हाउस (Unsold Houses) की इंवेटरी लगातार घट रही है. इसका अर्थ है कि घरों की बिक्री में उछाल देखा जा रहा है और रियल एस्टेट सेक्टर (Real Estate Sector) एक बार फिर उत्साहपूर्ण माहौल की तरफ जा रहा है. 


एनारॉक ने दिया खाली घरों का आंकड़ा


रियल एस्टेट सलाहकार कंपनी एनारॉक ने कहा है कि सात प्रमुख शहरों में बिल्डरों के पास खाली पड़े (अनसोल्ड) घरों की संख्या पिछले पांच साल में 12 फीसदी घट गई है. अब इन खाली घरों को निकालने में 20 महीने ही लगेंगे. खाली घरों को निकालने या बेचने के लिए पहले इससे दोगुना समय लगने का अनुमान था.


5 साल में 12 फीसदी घटी खाली घरों की संख्या


एनारॉक ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा कि खाली पड़े मकानों का आंकड़ा 31 मार्च, 2018 में 7,13,400 यूनिट से 12 फीसदी गिरकर इस साल जनवरी-मार्च तक 6,26,750 यूनिट पर आ गया है. एनारॉक ने कहा कि डेवलपर्स को बिक्री की मौजूदा गति से खाली पड़े मकानों को निकालने का अनुमानित समय मार्च, 2018 के 42 से घटकर अब 20 महीने रह गया है.


बिना बिके मकानों की संख्या कम होने की वजह घरों की बिक्री में उछाल- अनुज पुरी


एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने बिना बिके मकानों की संख्या कम होने की वजह घरों की बिक्री में उछाल है. इस साल की पहली तिमाही में टॉप के सात शहरों में हाउसिंग बिक्री रिकॉर्ड 1.14 लाख यूनिट पर आ गई जो घरों की बिक्री में शानदार उछाल दिखाता है. 


ये भी पढ़ें


Amul Milk Price: क्या फिर दाम बढ़ाने वाला है अमूल? जानिए GCMMF के मैनेजिंग डायरेक्टर ने क्या जवाब दिया