UP की दिव्यांग पेंशन योजना में मिलती है मदद, जानें कौन होते हैं पात्र और कितनी मिलती है रकम
Divyang Pension Scheme: उत्तर प्रदेश की सरकार दिव्यांगों को अपनी तरफ से मदद करती है और उनके लिए सरकार ने हर महीने एक अच्छी रकम का इंतजाम किया हुआ है. यहां जानें...
Divyang Pension Scheme: ऐसे दिव्यांगजन जो किसी दुर्घटनावश या अन्य किसी कारणों से अपने अंग खो चुके हैं उन्हें यूपी सरकार की ओर से पेंशन दी जाती है. यहां पर आपको इस योजना के बारे में बताया जा रहा है.
स्कीम में अप्लाई करने के लिए अहम डॉक्यूमेंट
आवेदक का आधार कार्ड
आयु प्रमाण पत्र
पहचान पत्र
निवास प्रमाण पत्र
मोबाइल नंबर
आय प्रमाण पत्र
दिव्यांगता प्रमाण पत्र (Disability Certificate) की विधिवत प्रमाणित प्रतिलिपि
बैंक अकाउंट पासबुक
पासपोर्ट साइज फोटो
इनकम क्राइटेरिया जानें
गरीबी की रेखा (वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में रुपये 46080/- और शहरी क्षेत्रों में रुपये 56460/- प्रति परिवार प्रति-वर्ष निर्धारित है) की परिभाषा के अन्दर आने वाले दिव्यांगजन अनुदान के पात्र होंगे. (अनुदान प्राप्त करने के लिए जिले के प्रथम श्रेणी के मजिस्ट्रेट द्वारा जारी प्रमाण-पत्र मान्य होगा).
उत्तर प्रदेश दिव्यांग पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?
यूपी पेंशन योजना के लिए आवेदन हेतु सबसे पहले सामाजिक कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए https://sspy-up.gov.in/ पर जाकर प्रोसेस पूरा करना होगा. आवेदन पत्र दिव्यांगजन जन द्वारा जन सुविधा केन्द्र/लोकवाणी/इन्टरनेट के माध्यम से sspy-up.gov.in पर भरा जा सकता है तथा ई-आवेदन की अपडेटेड स्थिति भी प्राप्त की जा सकती है. भुगतान की प्रक्रिया के लिए ई-पेमेन्ट के माध्यम से उनके बैंक खाते में पेमेंट किया जायेगा.
ध्यान रखने वाली बातें
आवेदक की उम्र 18 वर्ष या इससे ज्यादा होनी चाहिए.
आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना आवश्यक है.
न्यूनतम 40 फीसदी की दिव्यांगता हो.
एप्लिकेंट वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, समाजवादी पेंशन अथवा ऐसी ही किसी अन्य योजना के अन्तर्गत पेंशन/अनुदान/ सहायता पाने वाला व्यक्ति और राजकीय संस्थाओं/गृहों में निःशुल्क भरण पोषण पाने वाले व्यक्ति पात्र नहीं होना चाहिए.
आय: आवेदक या उसके परिवार की वार्षिक आय गरीबी की रेखा (वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में रू0 46080/- और शहरी क्षेत्रों में रू0 56460/- प्रति परिवार प्रति-वर्ष निर्धारित है) की परिभाषा के अन्दर आने वाले दिव्यांगजन अनुदान के पात्र होंगे.
दिव्यांग व्यक्ति यदि तीन पहिया या चार पहिया या किसी भी वाहन का मालिक है तो इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकता.
यूपी दिव्यांग पेंशन योजना लिस्ट को कैसे चेक करें
उत्तर प्रदेश दिव्यांग पेंशन योजना लिस्ट चेक करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
अधिकारक वेबसाइट पर जाने के बाद 'पेंशनर सूची (2021-22)' के ऑप्शन पर क्लिक करें.
अब आप से जनपद, ब्लॉक, विकास खंड, ग्राम पंचायत पूछा जायेगा.
इसके बाद आप अपना नाम पेंशन लिस्ट में चेक कर सकते हैं.
आप ज्यादा जानकारी के लिए http://uphwd.gov.in/hi/page/state-government-schemes पर जाकर अधिक जानकारी ले सकते हैं. ये एक ऐसी योजना है जिसमें आंशिक या पूर्ण रूप से विकलांग लोगों के लिए सरकार की ओर से हर माह 1000 रुपये की पेंशन का प्रबंध किया जाता है. इस पेंशन योजना को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें
Credit Card: क्या आपको नहीं मिल पा रहा है क्रेडिट कार्ड? जानिए कैसे मिलेगा FD पर क्रेडिट कार्ड