Bank Account: शख्स के उड़ गए होश जब खाते में आ गए 9,900 करोड़ से ज्यादा रुपये, बैंक मैनेजर भी हैरान
Bank Account: अगर आपके खाते में अचानक कहीं से भारी रकम आ जाए तो आपके होश उड़ ही जाएंगे और अगर रकम 99 अरब रुपये से ज्यादा हो तो ये मामला बेहद गंभीर हो जाता है. ऐसी ही एक घटना इस शख्स के साथ घट गई.
Bank Account: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से एक ऐसी खबर आई जिसने सभी को हैरान कर दिया. यहां के सुरियावां थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव निवासी एक युवक के खाते में 99 अरब से ज्यादा धनराशि आ गई. इसकी जानकारी होते ही खाता धारक के साथ-साथ बैंक मैनेजर के भी होश उड़ गए. मैनेजर के मुताबिक भानु प्रकाश के केसीसी खाते में बकाये के कारण ऐसा हुआ है और फिलहाल खाते को होल्ड कर दिया गया है. हालांकि जब से ये खबर सामने आई है ये मामला चर्चा का विषय बन गया है.
क्या है सारा मामला-जानें
दुर्गागंज के अर्जुनपुर गांव निवासी भानुप्रकाश बिंद का सुरियावां के बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण बैंक में खाता है. 16 मई बृहस्पतिवार को अचानक उनके खाते में 99999495999.99 रुपये (99 अरब 99 करोड़ 94 लाख 95 हजार 999 रुपये) धनराशि दिखने लगी. खाते में अचानक आई इतनी बड़ी धनराशि को देखकर बैंक कर्मी भौचक्के रह गए. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना खाता धारक भानुप्रकाश बिंद को दी. सूचना मिलते ही वे भागे-दौड़े बैंक पहुंचे जहां इतनी बड़ी धनराशि अपने खाते में देख खाताधारक भानुप्रकाश के होश उड़ गए.
बैंक मैनेजर आशीष तिवारी ने दी अहम जानकारी
प्रभारी बैंक मैनेजर आशीष तिवारी ने बताया कि खाताधारक भानु प्रताप का केसीसी खाता था और खाते के माध्यम से इन्होंने खेत पर लोन ले रखा था. खाता एनपीए हो जाने के बाद इस तरह की गलत राशि दिख रही और खाते को होल्ड कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) लोन अकाउंट के नॉन परफॉरमिंग ऐसेट (एनपीए) हो जाने के बाद एक सॉफ्टवेयर ग्लिच के कारण माइनस का निशान ना लग पाने के कारण इतनी बड़ी रकम अकाउंट में दिख रही थी. इस गलती का पता चलते ही बैंक ने तुरंत एक्शन लिया और सारी स्थिति सही करने के लिए त्वरित कार्रवाई की.
ये भी पढ़ें