नई दिल्लीः पिछले कई महीनों से ऑटो सेक्टर मंदी में रहा है. हालांकि अक्टूबर 2019 की बिक्री रिपोर्ट अंत में सकारात्मक वृद्धि भी देखने को मिली है. और उम्मीद कि अगले कुछ महीनों के भीतर स्थिति सामान्य हो जाएगी. फेस्टिव सीजन के बाद से भी गाड़ियों पर डिस्काउंट है. इस मारुती सुजुकी अपनी BS6 गाड़ियों पर डिस्काउंट दे रही है. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो कारें जिन पर मिल रहा है रहा है डिस्काउंट.


Maruti Suzuki Alto: इस कार को पहले Alto 800 के नाम से जाना जाता था. लेकिन जब कंपनी ने इसे सेफ्टी फीचर्स के साथ अपडेट किया तो इसका नाम सिर्फ Alto ही रह गया. आपको बता दें कि नई Alto में ईबीडी के साथ एबीएस जैसे सभी सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. इसमें ड्राइवर साइड में एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ड्राइवर और को-ड्राइवर के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, स्पीड अलर्ट सिस्टम शामिल है. इसमें 796cc का BS6 पेट्रोल इंजन लगा है, जो 47 hp की पावर और 69 Nm का टॉर्क देता है. BS6 मानक वाली Alto पर 60 हजार रुपये तक का डिस्काउंट और अन्य लाभ मिल रहे हैं.



कैसे खोलें पोस्ट ऑफिस में रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट? क्या हैं इसके नियम और फायदे


Maruti Suzuki Dzire: अगर आप इस समय नई Dzire खरीद रहे हैं तो यह एकदम सही मौका है. इस पर 55 हजार रुपये तक की छूट और अन्य लाभ मिल रहे हैं. इंजन की बात करें तो कार में 1.2 लीटर का BS 6 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 83hp की पावर देता है. Dzire में काफी बेहतर स्पेस मिलता है. 5 लोग इसमें आसानी से बैठ सकते हैं बता दें कि कंपनी ने इसके डीजल इंजन को बीएस6 मानक के अनुरूप अपग्रेड नहीं किया है, साथ ही इसकी बिक्री 2020 की शुरूआत से बंद हो जाएगी.


अमेरिकी बाजार में भारतीय गायों के गोबर की धूम, हॉट केक की तरह है मांग


Maruti Suzuki Swift: मारुति सुजूकी की स्विफ्ट आज भी लोगों की पसंदीदा हैचबैक कार है. फिलहाल BS6 स्विफ्ट पर 50 हजार रुपये तक का डिस्काउंट और अन्य लाभ मिल रहे हैं, इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 83hp और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कार में कई अच्छे सेफ्टी फीचर्स किया है. स्विफ्ट में आपको अच्छा स्पेस भी मिल जाता है.


फास्टैग के इस्तेमाल पर पाएं ढाई फीसद का कैशबैक, Airtel दे रहा है मौका


Maruti Suzuki Wagon R: इस साल की शुरुआत में आई नई Wagon R पर भी ऑफर्स मिल रहे हैं. यदि आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो इस पर आपको 30 हजार रुपये तक का डिस्काउंट और अन्य लाभ भी मिल जायेंगे. नई Wagon R अब पहले से ज्यादा बोल्ड हो चुकी है साथ ही इसमें बेहतर स्पेस भी मिलता है. इस कार में BS6 वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है. यह कार 5 स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ आती है.


अगर आपके घर देर से आता है LPG सिलेंडर तो शिकायत करें, वितरक का कटेगा कमीशन