Upcoming IPO: आने वाला सप्ताह आईपीओ निवेशकों के लिए दिलचस्प होने वाला है. आगामी सप्ताह में भारतीय शेयर बाजार में प्राइमरी मार्केट के तहत कई बड़े और छोटे आईपीओ (IPO) की पेशकश होगी. इस सप्ताह में एक मेनबोर्ड आईपीओ और दो एसएमई (SME) आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहे हैं. इसके अलावा, 8 कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग भी अगले सप्ताह होगी. चलिए सबके बारे में विस्तार से जानते हैं.
यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग आईपीओ (Unimech Aerospace and Manufacturing IPO)
यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड का मेनबोर्ड आईपीओ 23 दिसंबर को खुलेगा और 26 दिसंबर को बंद होगा. कंपनी 500 करोड़ जुटाने का लक्ष्य लेकर आ रही है, जिसमें 250 करोड़ के 32 लाख नए इक्विटी शेयर और 250 करोड़ के 32 लाख शेयर ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के तहत शामिल हैं.
इस आईपीओ का प्राइस बैंड 745 से 785 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. एक लॉट में 19 शेयर होंगे. यूनिमेक एयरोस्पेस आईपीओ का आवंटन 27 दिसंबर को पूरा होगा और इसके 31 दिसंबर को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होने की संभावना है. इस आईपीओ के लीड मैनेजर आनंद राठी सिक्योरिटीज और एक्विरस कैपिटल हैं. जबकि, केफिन टेक्नोलॉजीज इसके रजिस्ट्रार हैं.
सोलर91 क्लीनटेक आईपीओ (Solar91 Cleantech IPO)
सोलर91 क्लीनटेक का एसएमई आईपीओ 24 दिसंबर को खुलेगा और 27 दिसंबर को बंद होगा. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 185 से 195 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. अपर प्राइस बैंड पर कंपनी 106 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखती है.
यह पूरी तरह से 54.36 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू है. कंपनी इन फंड्स का इस्तेमाल अपने सहायक उपक्रमों में सोलर प्रोजेक्ट्स के विकास, वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट कार्यों के लिए करेगी. नर्नोलिया फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड इस आईपीओ के लीड मैनेजर हैं और माशितला सिक्योरिटीज इसके रजिस्ट्रार हैं.
अन्या पॉलिटेक एंड फर्टिलाइजर्स आईपीओ (Anya Polytech & Fertilizers IPO)
अन्या पॉलिटेक एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड का एसएमई आईपीओ 26 दिसंबर को खुलेगा और 30 दिसंबर को बंद होगा. इसका प्राइस बैंड 13 से 14 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और एक लॉट में 10,000 शेयर शामिल होंगे.
कंपनी इस आईपीओ के जरिए 44.80 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. यह पूरी तरह से 3.2 करोड़ नए इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू होगा. इसकी सूचीबद्धता 2 जनवरी, 2025 को एनएसई एसएमई पर होने की संभावना है. इस आईपीओ के लीड मैनेजर बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड और रजिस्ट्रार स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड हैं.
इन IPO की होगी लिस्टिंग
पिछले सप्ताह खुले आईपीओ जैसे ट्रांसरेल लाइटिंग, डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स, ममता मशीनरी, सनातन टेक्सटाइल्स और कॉनकॉर्ड एनवायरो के शेयर अगले सप्ताह बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे. इसके अलावा, तीन एसएमई कंपनियों के शेयर भी बीएसई एसएमई या एनएसई एसएमई पर लिस्ट होंगे.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)