IPO This Week: देश का आईपीओ मार्केट लोकसभा चुनाव के अनिश्चितता भरे माहौल के बावजूद उत्साह से भरा रहा है. एक के बाद एक हर हफ्ते मेनबोर्ड और एसएमई आईपीओ आते रहे हैं. अगला हफ्ता चुनाव नतीजों का है. इसके बावजूद कई कंपनियां बिना किसी शंका के अपना आईपीओ लेकर आ रही हैं. अगले हफ्ते 3 नए आईपीओ बाजार में दस्तक देने वाले हैं. इसके साथ ही 6 आईपीओ की लिस्टिंग भी होने वाली है. आइए एक नजर इन इश्यू पर डाल लेते हैं. 


चुनाव नतीजों के बाद धड़ाधड़ आएंगे आईपीओ


विशेषज्ञों ने उम्मीद जताई है कि चुनाव नतीजों के बाद मार्केट पर धड़ाधड़ कई आईपीओ की एंट्री होने वाली है. चुनाव बाद घरेलू पूंजी में वृद्धि, गवर्नेंस में सुधार और सरकारी नीतियों के चलते आईपीओ की यह लहर आएगी. अगले हफ्ते बाजार में क्रोनॉक्स लैब साइंसेज (Kronox Lab Sciences), मजेंटा लाइफकेयर (Magenta Lifecare) और सेट्रिक्स इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी (Sattrix Information Security) का आईपीओ आने वाला है. क्रोनॉक्स लैब का आईपीओ मेनबोर्ड सेगमेंट में ओपन होगा. इस आईपीओ का साइज 130 करोड़ रुपये का है. सेट्रिक्स इंफॉर्मेशन और मजेंटा लाइफकेयर के इश्यू एसएमई सेगमेंट में खुलने वाले हैं. 


क्रोनॉक्स लैब साइंसेज 


इस कंपनी का आईपीओ 3 जून से 5 जून तक खुला रहेगा. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 129 से 136 रुपये तय किया है. निवेशक एक लॉट में 110 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. यह एक ऑफर फॉर सेल इश्यू है. इसमें कंपनी 95.7 लाख शेयर मार्केट में लाएगी. इसके जरिए कंपनी करीब 130 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. इस ऑफर का 50 फीसदी हिस्सा क्यूआईपी, 15 फीसदी नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स और 35 फीसदी रिटेल इनवेस्टर्स के लिए उपलब्ध होगा.


सेट्रिक्स इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी


एसएमई सेगमेंट में सैट्रिक्स इंफॉर्मेशन का आईपीओ 5 जून से 7 जून तक खुला रहेगा. आईपीओ में शेयर की कीमत 121 रुपये रखी गई है. इश्यू में 18 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर उतारे जाएंगे. सैट्रिक्स इंफॉर्मेशन साइबर सिक्योरिटी सेक्टर में काम करती है. इस्क एडवाइजर्स इस आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है. बिगशेयर सर्विसेज को इसका रजिस्ट्रार बनाया गया है.


मजेंटा लाइफकेयर


कंपनी का आईपीओ 7 करोड़ रुपये का है. इसमें 20 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर उतारे जाएंगे. यह 5 जून से 7 जून तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. यह बीएसई एसएमई पर लिस्ट होगा. कंपनी आईपीओ प्राइस 35 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आपको इसके कम से कम 4000 शेयर लेने होंगे, जिसके लिए 1.40 लाख रुपये का निवेश करना होगा. 


ये भी पढ़ें 


UPI Transactions: यूपीआई ट्रांजेक्शन ने बनाया नया रिकॉर्ड, 20 ट्रिलियन रुपये का अविश्वसनीय आंकड़ा किया पार