Upcoming IPO: शेयर मार्केट में लगातार आईपीओ की बहार है. जल्द ही 2 और कंपनियां निवेशकों को कमाई का मौका देंगी. आपको बता दें यात्रा सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड (Yatra Online Pvt Ltd) और एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज जल्द ही अपना आईपीओ बाजार में लेकर आएंगी. दोनों ही कंपनियों ने आईपीओ के लिए अपने डॉक्युमेंट्स सेबी के पास जमा करा दिए हैं.


750 करोड़ रुपये के जारी होंगे नए शेयर्स
यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए SEBI के पास दस्तावेज जमा कराए हैं. आईपीओ के तहत कंपनी 750 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी. यात्रा ने रोहित भसीन, दीपा मिश्रा हैरिस और पूर्व नौकरशाह अजय नारायण झा को गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त करने की भी घोषणा की है.


OFS के जरिए भी करेगी पेशकश
यात्रा ने बयान में कहा, ‘‘कंपनी ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए दस्तावेज दाखिल किए हैं. आईपीओ के तहत कंपनी 750 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी और 93,28,358 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) लाएगी.’’ ओएफएस के तहत कंपनी की प्रवर्तक टीएचसीएल द्वारा 88,96,998 शेयरों की पेशकश की जाएगी.


HMA Agro Industries भी लाएगी आईपीओ
इसके अलावा एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज (HMA Agro Industries Ltd) ने 480 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए बाजार नियामक सेबी के पास शुरूआती दस्तावेज जमा किये हैं. कंपनी आईपीओ के तहत 150 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी करेगी और इसके प्रवर्तक 330 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) लाएंगे.


दस्तावेज के मुताबिक, बिक्री पेशकश में वाजिद अहमद द्वारा 120 करोड़ रुपये तक के शेयर और गुलजार अहमद, मोहम्मद महमूद कुरैशी, मोहम्मद अशरफ कुरैशी और जुल्फीकार अहमद कुरैशी द्वारा 49-49 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर शामिल हैं. इसके अलावा परवेज आलम 14 करोड़ रुपये के शेयर बिक्री पेशकश के अंतर्गत रखेंगे.


कंपनी 135 करोड़ रुपये की शुद्ध आय का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के साथ-साथ सामान्य कंपनी उद्देश्य के लिए करेगी. एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2020-21 में 73 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। जबकि परिचालन आय 1,720 करोड़ रुपये थी. आगरा की कंपनी फ्रोजन मांस के निर्यात से जुड़ी है.


यह भी पढ़ें: 
Post Office ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, 3 दिन बाद कई नियमों में होने वाला है बदलाव, जल्दी करें ये काम


Jio ग्राहकों के लिए खुशखबरी! अब पूरे 1 महीने का मिलेगा रिचार्ज, खत्म हुआ 28 दिन का झंझट