Upcoming IPO in 2025: एथर एनर्जी, ओसवाल पंप, दि लीला पैलेस वाले Schloss Bangalore का IPO हलचल मचाने को तैयार, SEBI से मिला ग्रीन सिग्नल
Upcoming IPO in 2025: साल 2024 आईपीओ लाने वाली कंपनियों के लिए शानदार रहा है और 2025 के भी शानदार रहने की उम्मीद है.
Upcoming IPO in 2025: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Ola Electric Mobility) के बाद एक और ईवी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी कैपिटल मार्केट में दस्तक देने की तैयारी में है. Ather Energy के आईपीओ लाने का रास्ता साफ हो गया है. शेयर बाजार के रेगुलेटर सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ने Ather Energy को आईपीओ लाने की मंजूरी दे दी है. सेबी ने लीला पैलेस होटल्स और रिजॉर्ट्स ऑपरेटर Schloss Bangalore के भी आईपीओ लाने पर अपनी मुहर लगा दी है.
Ather Energy के IPO को मिली इजाजत
इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy) के आईपीओ आने का रास्ता साफ हो गया है. सेबी ने Ather Energy को आईपीओ के जरिए 3100 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दे दी है. कंपनी ऑफर फॉर सेल के जरिए आईपीओ में ये रकम जुटाएगी. यानी कंपनी के प्रमोटर्स आईपीओ में अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. कंपनी की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर हीरो मोटोकॉर्प नहीं बेचेगी अपनी हिस्सेदारी नहीं बेचेगी. हीरो मोटोकॉर्प के पास एथर एनर्जी की 37.2 फीसदी हिस्सेदारी है. लेकिन कंपनी के फाउंडर एवं सीईओ तरुण संजय मेहता के अलावा कई और बड़े निवेशक अपनी हिस्सेदारी घटाएंगे.
Ather Energy के आईपीओ में जुटाये जाने वाले रकम से महाराष्ट्र में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के अलावा रिसर्च एंड डेवलपमेंट, कर्ज अदाएगी के साथ सामान्य कॉरपोरेट कार्यों में इस्तेमाल किया जाएगा.
The Leela ब्रांड वाली कंपनी का आएगा IPO
सेबी ने Ather Energy के अलावा लीला पैलेस होटल्स एंड रिसॉर्ट्स ब्रांड के नाम से ऑपरेट करने वाली कंपनी Schloss Bangalore के आईपीओ को भी लाने की मंजूरी दे दी है. ये कंपनी आईपीओ के जरिए 5000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी है जिसमें नए शेयर्स जारी कर 3000 करोड़ रुपये और ऑफर फॉर सेल के जरिए 2000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी है. आईपीओ में जुटाने जाने रकम के जरिए कंपनी कर्ज चुकता और कॉरपोरेट कार्य पर खर्च करेगी. Schloss Bangalore दि लीला ब्रांड के नाम से देशभर में 12 होटल चलाती है.
ओसवाल पंप के आईपीओ पर सेबी की मुहर
शेयर बाजार के रेगुलेटर ने ओसवाल पंप (Oswal Pumps's) को भी आईपीओ लाने की इजाजत दे दी है. ओसवाल पंप आईपीओ में नए शेयर्स जारी कर 1000 करोड़ रुपये जुटाएगी और साथ में 1.13 करोड़ शेयर्स ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचा जाएगा. आईपीओ में जुटाये जाने वाले रकम का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर के मद में खर्च किया जाएगा साथ ही नए मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए कंपनी अपने सब्सिडियरी में निवेश करेगी.
ये भी पढ़ें