Upcoming IPOs: निवेशकों के लिए अगस्‍त का महीना काफी अच्‍छा रहने वाला है. अगस्‍त महीने के दौरान 8 से 10 कंपनियों के आईपीओ आने के लिए तैयार है. इन आईपीओ के जरिए स्‍टॉक मार्केट से कंपनियों द्वारा 8 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. अगर आप भी आईपीओ में न‍िवेश करने का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है. आइए जानते हैं कौन कौन सी कंपन‍ियां आईपीओ लाने का प्‍लान कर रही हैं. 


निवेश बैंकरों के अनुसार, जुलाई में चार छोटे आईपीओ की मजबूत मांग देखी गई थी. अब इसके बाद अगस्त में करीब 8,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए लगभग 8-10 प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) आने वाले हैं. इसमें एसबीएफसी फाइनेंस, कॉनकॉर्ड बायोटेक, ज्यूपिटर लाइफलाइन हॉस्पिटल्स, टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस, बालाजी स्पेशलिटी केमिकल्स, यात्रा ऑनलाइन, इनोवा कैपटैब, एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज, ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स और विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया जैसी कंपनियां इस महीने अपना आईपीओ लेकर आ सकती हैं. 


अगस्‍त में इन दो कंपन‍ियों का खुला आईपीओ 


अहमदाबाद स्थित फार्मास्युटिकल फर्म कॉनकॉर्ड बायोटेक का 1,551 करोड़  रुपये का आईपीओ आज सार्वजनिक सदस्यता के लिए खुल गया है, जबकि 1,025 करोड़ रुपये का मुंबई स्थित गैर-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी एसबीएफसी फाइनेंस का आईपीओ बुधवार को खुला था. बैंकरों के मुताबिक, मार्केट के साथ अब प्राथमिक बाजार का मूड बेहतर है. 


दो-तीन महीने में बढ़ी आईपीओ की मांग 


आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के निवेश बैंकिंग प्रमुख अजय सराफ ने कहा कि ब्याज दरों और महंगाई दर में अनिश्चितता के बीच मजबूत बाजार के साथ पिछले दो-तीन महीनों में आईपीओ की मांग फिर से बढ़ी है. 


जुलाई में इन कंपनियों के आए थे आईपीओ 


पिछले महीने चार कंपनियों ने 2,213 करोड़ रुपये जुटाए थे. उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस के 500 करोड़ पब्लिक इश्यू को 111 गुना सब्सक्राइब किया गया था, जबकि 631 करोड़ नेटवेब टेक्नोलॉजीज को 91 गुना सब्सक्राइब किया गया था. यहां तक कि 405 करोड़ जुटाने वाले सेंको गोल्ड के पब्लिक इश्यू को भी 77 गुना सब्सक्राइब किया गया था. हालांकि कमजोर मांग के कारण पीकेआई वेंचर्स का 380 करोड़ का आईपीओ रद्द कर दिया गया था. 


ये भी पढ़ें 


Zomato Net Profit: जोमैटो के प्रॉफिट पर यूजर्स ने ली चुटकी, बोले- 2 करोड़ तो मेरे से ले लेते भाई