(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Upcoming IPO: अगले हफ्ते ओपन हो रहे इन 2 कंपनियों के आईपीओ, पैसा लगाने से पहले जान लें एक्सपर्ट की राय
Upcoming IPO 2021: अगले हफ्ते भी बाजार में दो कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं तो अगर आप पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं. आपका भी पैसा लगाने का प्लान है तो उससे पहले एक्सपर्ट की राय जरूर जान लें-
Upcoming IPO 2021: इस साल बाजार में कई दिग्गज कंपनियों के आईपीओ कि लिस्टिंग (IPO in december) हुई है. अगले हफ्ते भी बाजार में दो कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं तो अगर आप पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं. हाल ही बाजार में देश के सबसे बड़े आईपीओ की लिस्टिंग हुई है, जिसके बाद निवेशकों को काफी निराशा का समाना करना पड़ा है तो ऐसे में आने वाले आईपीओ में पैसा लगाने से पहले जान लें कि एक्सपर्ट की क्या राय है-
जल्द मिलेगा कमाई का मौका
अगले हफ्ते Tega Industries और Star Health Insurance कंपनी बाजार में आईपीओ पेश करेंगी. इसके अलावा DMR Hydroengine के आईपीओ के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. इस आईपीओ के लिए आप 29 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
कब ओपन होंगे आईपीओ?
आपको बता दें Star Health का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 30 नवंबर को ओपन होगा और 2 दिसंबर को बंद हो जाएगा. वहीं, टेगा इंडस्ट्रीज का आईपीओ 1 दिसंबर को ओपन होकर 3 दिसंबर को बंद हो जाएगा.
Star Health Insurance IPO
दिग्गज निवेशक राकेश झुनझनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के निवेश वाली कंपनी स्टार हेल्थ इंश्योरेंस (Star Health Insurance) के आईपीओ के जरिए कंपनी 7,249.18 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बना रही है. आईपीओ में आप मिनिमम 1 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसमें आपको 16 शेयर्स मिलेंगे और अधिकतम आप 13 लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं.
कितना है प्राइस बैंड?
अगर प्राइस बैंड की बात करें तो कंपनी ने Star Health आईपीओ का प्राइस बैंड 870 से 900 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय हुआ है. इस आईपीओ में आपको मिनिमम 13920 रुपये का निवेश करना होगा. इस आईपीओ के लिस्टिंग की संभावित तारीख 10 दिसंबर है.
Tega Industries IPO
Tega Industries की बात करें तो इस आईपीओ के जरिए 619.23 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बना रही है. कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक खुलेगा. इसमें भी आप मिनिमम एक लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं. एक लॉट में निवेशकों को 33 इक्विटी शेयर्स मिलेंगे. आईपीओ के लिए 443-453 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड फिक्स किया है.
जानें क्या है एक्सपर्ट की राय?
मार्केट एक्सपर्ट की मानें तो निवेशकों को पैसा लगाने पर बाजार में नजर बनाकर रखनी है. कोरोना के नए वेरिएंट की वजह से ग्लोबल और घरेलू दोनों ही बाजारों को बड़ा झटका लगा है. एक्सपर्ट का मानना है कि निफ्टी 17000 के भी नीचे फिसल सकता है. तो ऐसे में बाजार में बिकवाली होगी. वहीं, इस दौरान खुलने वाले आईपीओ को नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें:
Pm Kisan Scheme: खुशखबरी, पीएम किसान निधि को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें कब खाते में आ रहे 2000 रुपये?