Upcoming IPO: साल 2021 में आईपीओ ने निवेशकों की बंपर कमाई (IPO) कराई है. अगर आप भी आईपीओ के जरिए कमाई करने का मौका देख रहे हैं तो अब आपका इंतजार खत्म हो गया है. जल्द ही दो दिग्गज कंपनियां बाजार में अपना आईपीओ लेकर आ रही हैं, जिसमें आप कमाई कर सकते हैं. ये IPO 28 और 29 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो रहे हैं और आप इसमें 13020 रुपये लगाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
ये 2 कंपनियां दे रही कमाई का मौका
आपको बता दें Nykaa और Fino Payments Bank अपना IPO लेकर आ रही हैं. आइए आपको इन दोनों आईपीओ के बारे में डिटेल्स में बताते हैं कि आपको किसमें कितना पैसा लगाना होगा और क्या लॉट साइज है.
Nykaa IPO
Nykaa का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 28 अक्टूबर से 1 नवंबर तक ओपन रहेगा. इसमें आपको 12 शेयर्स मिलेंगे और मिनिमम 13020 रुपये का निवेश करना होगा. यानी आप 13020 रुपये में एक लॉट के लिए सब्सक्रिप्शन भर सकते हैं. इश्यू का प्राइस बैंड 1,085-1,125 रुपये है. निवेशक अधिकत्तम 14 लॉट 1,89,000 रुपये के शेयर के लिये आवेदन कर सकते हैं.
5,200 करोड़ रुपये जुटाएगी कंपनी
FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड की Nykaa IPO के जरिए बाजार से 5,200 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है. इस इश्यू में 630 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू किया जाएगा. वहीं, 4772 करोड़ रुपये के शेयर्स ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जाएंगे. फिलहाल अभी प्रमोटर्स के पास 45.99 फीसदी हिस्सेदारी है.
Fino Payments Bank IPO
इसके अलावा फिनो पेमेंट बैंक (Fino Payments Bank) भी निवेशकों को इस हफ्ते कमाई का मौका दे रहा है. यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 29 अक्टूबर को ओपन होगा और 2 नवंबर को बंद होगा. इस आईपीओ के जरिए कंपनी करीब 300 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बना रही है. इसके अलावा 1.56 करोड़ शेयर्स की बिक्री ऑफर फॉर सेल के जरिए की जाएगी. बाजार में कंपनी के शेयर्स 12 नवंबर को लिस्ट होंगे.
जानें कंपनी के बारे में
कंपनी की फाइनेंशियल परफॉर्मेंस की बात करें तो वित्त वर्ष 2021 में कुल आय 791.03 करोड़ रुपये रही थी. इसके अलावा पिछले साल कंपनी की आय 691.40 करोड़ रुपये थी. वहीं, इस अवधि में कंपनी का मुनाफा 20.47 करोड़ रुपये रहा था. नो पेमेंट बैंक एक फिनेटक कंपनी है जो कई तरह के फाइनेंशियल सर्विसेज ग्राहकों को उपलब्ध कराती है.
यह भी पढ़ें: