IPO in Upcoming Week: कल से शुरू हो रहे कारोबारी हफ्ते में आपको कई कंपनियों में पैसा लगाने का मौका मिलेगा. इनमें से कुछ आईपीओ रूट से होंगे और कुछ राइट्स इश्यू जैसे विकल्प देंगे.
सेनको गोल्ड आईपीओ
कोलकाता बेस्ड सेनको गोल्ड (Senco Gold) कंपनी का आईपीओ 4 जुलाई को निवेशकों के आवेदन करने के लिए खुलेगा और 6 जुलाई तक निवेशक आईपीओ में आवेदन कर सकेंगे. कंपनी ने 301-317 रुपये प्रति शेयर आईपीओ का प्राइस बैंड तय किया है. प्राइस बैंड के अपर लेवल के हिसाब से कंपनी को 2460 करोड़ रुपये का वैल्यूएशन मिल रहा है.
नको गोल्ड आईपीओ के जरिए निवेशकों से 405 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. जिसमें 270 करोड़ रुपये नए शेयर्य जारी कर जुटाया जाएगा. जबकि 135 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल के जरिए जुटाया जाएगा और मौजूदा निवेशक अपनी हिस्सेदारी आईपीओ में बेचेंगे. ओएफएस सेगमेंट में सेल पार्टनर्स इंडिया अपनी हिस्सेदारी बेचेगी. आईपीओ में 50 फीसदी हिस्सा संस्थागत निवेशकों के लिए, 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और 35 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है.
क्या करती है सेनको गोल्ड
सेनको गोल्ड और डायमंड्स ब्रांड ( Senco Gold and Diamonds) के नाम से कंपनी ज्वेलरी के रिटेल सेगमेंट में मौजूद है. कंपनी सोने, डायमंड्स, प्लैटिनम ज्वेलरी के साथ चांदी के भी गहने बेचती है. पूर्व भारत की कंपनी सबसे बड़ी रिटेल ज्वेलरी कंपनी है. कंपनी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए भी ज्वेलरी बेचती है.
अल्फालॉजिक इंड्स्ट्रीज लिमिटेड आईपीओ
ये आईपीओ 3 जुलाई 2023 से 6 जुलाई 2023 तक के लिए खुला रहेगा. इसका इश्यू साइज 13,41,600 शेयरों का है. 10 रुपये की फेस वैल्यू के शेयरों पर इश्यू प्राइस 96 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसका मार्केट लॉट 1200 शेयरों का है और निवेशक कम से कम 1200 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. इसमें अधिकतम 11,41,200 शेयरों के लिए अधिकतम बोली लगा सकते हैं. इसकी लिस्टिंग बीएसई पर होगी.
विंटेज कॉफी एंड बेवरेजेस लिमिटेड
3 जुलाई से 10 जुलाई 2023 के बीच खुलने वाले इस राइट्स इश्यू के लिए 10 रुपये की फेस वैल्यू पर शेयर जारी किए जाएंगे. इसका मार्केट लॉट 1 शेयर का है. राइट्स इश्यू का साइज 3,49,01,136 शेयरों का है.
ये भी पढ़ें