Upcoming IPO: 10 दिसंबर को ओपन हो रहा एक और IPO, पैसा लगाने से पहले चेक कर लें सारी डिटेल्स
Metro Brands IPO: फुटवियर कारोबार की खुदरा कंपनी मेट्रो ब्रांड्स का आईपीओ 10 दिसंबर को ओपन हो रहा है. पैसा लगाने से पहले आप सारी डिटेल्स चेक कर लें-
![Upcoming IPO: 10 दिसंबर को ओपन हो रहा एक और IPO, पैसा लगाने से पहले चेक कर लें सारी डिटेल्स Upcoming IPO Rakesh Jhunjhunwala metro brands limited ipo open for subscription on 10th December 2021 Upcoming IPO: 10 दिसंबर को ओपन हो रहा एक और IPO, पैसा लगाने से पहले चेक कर लें सारी डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/16/2fa2f245397c3c9014c06966c473eb53_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Upcoming IPO News: साल के आखिरी महीने में अगर आप भी आईपीओ में पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके पास अभी भी अच्छा मौका है. राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के सपोर्ट वाली फुटवियर कंपनी (Metro Brands IPO) जल्द ही अपना आईपीओ लेकर आने वाली है. फुटवियर कारोबार की खुदरा कंपनी मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brands) का आईपीओ 10 दिसंबर को ओपन हो रहा है. SEBI ने आईपीओ को मंजूरी दे दी है.
15 फीसदी है हिस्सेदारी
आपको बता दें मेट्रो ब्रांड्स में राकेश झुनझुनवाला की करीब 15 फ़ीसदी हिस्सेदारी है. मेट्रो ब्रांड्स का आईपीओ 10 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा और 14 दिसंबर को बंद हो जाएगा.
295 करोड़ के जारी होंगे नए शेयर्स
फुटवियर क्षेत्र की रिटेलर मेट्रो ब्रांड्स आईपीओ के तहत 295 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी. इसके अलावा प्रवर्तक तथा अन्य शेयरधारक 2.14 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) लाएंगे. आईपीओ दस्तावेजों के मुताबिक, कंपनी का आईपीओ 14 दिसंबर को बंद होगा.
IPO के जरिए 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचेंगे
आईपीओ के जरिये कंपनी के प्रवर्तक अपनी करीब 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी. आईपीओ के बाद कंपनी में प्रवर्तक और प्रवर्तक समूह की हिस्सेदारी मौजूदा के 85 फीसदी से घटकर 75 फीसदी रह जाएगी.
कंपनी के 586 स्टोर्स हैं
आपको बता दें आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कंपनी ‘मेट्रो’, ‘मोची’, ‘वॉकवे’ और ‘क्रॉक्स’ ब्रांड के नए स्टोर खोलने तथा सामान्य कॉरपोरेट कामकाज के लिए करेगी. फिलहाल देश के 134 शहरों में कंपनी के 586 स्टोर हैं. इनमें से 211 स्टोर पिछले तीन साल में खोले गए हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
यह भी पढ़ें:
Aadhaar Card Update: आपके पास भी है Aadhaar तो फटाफट कर लें ये काम, नहीं तो देना पड़ेगा जुर्माना
Indian Railways: बड़ी खुशखबरी! अब सफर करने पर कभी नहीं छूटेगी आपकी ट्रेन, IRCTC ने बनाया खास नियम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)