(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Upcoming IPO: इस हफ्ते चार कंपनियों के खुलेंगे आईपीओ, स्टॉक एक्सचेंजों पर 6 की होगी लिस्टिंग
IPO Market: भारतीय शेयर बाजार में इस हफ्ते चार कंपनियों को आईपीओ आने वाला है. वहीं लिस्टिंग के लिए 6 कंपनियां हैं. इसके अलावा ड्रोन कंपनी में निवेश करने का अभी भी मौका है.
Upcoming IPO This Week: भारतीय शेयर मार्केट इस सप्ताह काफी व्यस्त रहने वाला है. इस हफ्ते के दौरान चार प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश ( IPO) ओपन होंगे, जबकि छह कंपनियां अगले पांच दिनों में स्टॉक एक्सचेंजों लिस्ट होंगी. इसका मतलब है कि निवेशकों के लिए ये सप्ताह काफी व्यस्त रहने वाला है. आइए जानते हैं किन किन कंपनियों को आईपीओ आने वाला है और कौन सी कंपनियां लिस्ट होंगी.
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ इकलौता मेनबोर्ड ऑफरिंग होगा, जो 12 जुलाई को 23-25 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड के साथ ओपन होगा. 500 करोड़ रुपये का ये आईपीए सब्सक्राइब के लिए 14 जुलाई को बंद हो जाएगा. वहीं संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए इसकी एंकर बुकिंग 11 जुलाई को एक दिन के लिए ओपन होगी. बैंक ने आईपीओ का 75 फीसदी क्यूआईबी के लिए, 15 फीसदी हाई नेटवर्थ व्यक्तियों के लिए और बाकी 10 फीसदी रिटेल इनवेस्टरों के लिए रिजर्व रखा है. कंपनी का कहना है कि फ्यूचर को लेकर पूंजी जुटाने के लिए आईपीओ लाने का फैसला किया गया है.
काका इंडस्ट्रीज का आईपीओ
बाकी के तीन आईपीओ छोटे और मीडियम एंटरप्राइजेज (एसएमई) से हैं. 7 जुलाई को एंकर बुक के माध्यम से 6 करोड़ रुपये से अधिक जुटाने के बाद, पॉलिमर बेस्ड प्रोफाइल मैन्यूफैक्चरर काका इंडस्ट्रीज की पेशकश 10 जुलाई को बोली के लिए खुलेगी. कंपनी के 55-58 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर 21.23 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. यह पेशकश 12 जुलाई को बंद हो जाएगा.
Ahasolar Technologies का आईपीओ
सोलर एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर Ahasolar Technologies कंपनी 12.85 करोड़ रुपये के साइज का आईपीओ भी 10 जुलाई को ओपन होगा. इसका इश्यू प्राइस 157 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और ऑफर 13 जुलाई को बंद हो जाएगा.
सर्विस केयर का आईपीओ
स्टाफिंग और आउटसोर्सिंग सर्विस प्रोवाइडर कंपनी का सर्विस केयर आईपीओ 14 जुलाई को खुलेगा और 18 जुलाई को बंद हो जाएगा. 30.86 लाख शेयरों वाले आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस अभी तय नहीं हुआ है.
इन कंपनियों की होगी लिस्टिंग
Cyient DLM
इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग और सॉल्यूशन प्रोवाइडर Cyient DLM की लिस्टिंग 10 जुलाई को होगी. इसका लास्ट इश्यू प्राइस 265 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. एक्सपर्ट का मानना है कि Cyient DLM की बंपर लिस्टिंग होगी.
Senco Gold
कोलकाता बेस्ड ज्वेलरी रिटेलर सेंको गोल्ड की लिस्टिंग 14 जुलाई को होगी. ग्रे मार्केट में यह 317 रुपये प्रति शेयर के लास्ट इश्यू प्राइस से 35 प्रतिशत प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था.
एसएमई सेगमेंट से चार लिस्टिंग
पीईटी स्ट्रेच ब्लो मोल्डिंग मशीन मैन्यूफैक्चरर ग्लोबल पेट इंडस्ट्रीज 10 जुलाई को बाजार में पहली बार एंट्री लेगी. 13 जुलाई को सिनोप्टिक्स टेक्नोलॉजीज और Tridhya Tech की लिस्टिंग होगी. वहीं एक दिन बाद Alphalogic Industries लिस्ट होगी.
यहां निवेश करने का अब भी मौका
ड्रोन ट्रेनिंग प्रोवाइडर ड्रोन डेस्टिनेशन का आईपीओ 7 जुलाई को खुला था और AccelerateBS के लिए बोली एक दिन पहले शुरू हुई, 13 जुलाई और 11 जुलाई को बंद हो जाएगी.
ये भी पढ़ें
Share Market Opening 10 July: सेंसेक्स-निफ्टी की मजबूत शुरुआत, खुलते ही 3 फीसदी चढ़े रिलायंस के शेयर