Upcoming IPO: अगर आप भी आने वाले हफ्त में किसी आईपीओ में पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले जान लें कि कौन सी कंपनी आपको कमाई का मौका दे रही है. अगले हफ्ते भी बाजार में 2 कंपनियों के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो रहे हैं. टारसंस प्रोडक्ट्स (Tarsons Product IPO) और गो फैशन (इंडिया) लिमिटेड (Go Fashion IPO) आपको बाजार से कमाई करने का मौका दे रही है. इन दोनो आईपीओ के जरिए कुल 2,038 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे. आइए आपको इन दोनों आईपीओ की डिटेल्स के बारे में बताते हैं-
गो फैशन आईपीओ (Go Fashion IPO)
- कितना है प्राइस बैंड - 655-690
- सब्सक्रिप्शन ओपन होने की तारीख - 17 नवंबर 2021
- सब्सक्रिप्शन बंद होने की तारीख - 22 नवंबर 2021
- आईपीओ का साइज - 1013 करोड़ रुपये
टारसंस प्रोडक्ट आईपीओ (Tarsons Products IPO )
- कितना है प्राइस बैंड - 635-662 रुपये
- सब्सक्रिप्शन ओपन होने की तारीख - 15 नवंबर 2021
- सब्सक्रिप्शन बंद होने की तारीख - 17 नवंबर 2021
- आईपीओ का साइज - 1023 करोड़ रुपये
- कितना करना होगा निवेश - 13970 रुपये
- लॉट साइज - 22 शेयर्स
नवंबर में आए कई दिग्गज कंपनियों के आईपीओ
आपको बता दें नवंबर महीना आईपीओ से भरा रहा है. इस महीने पेटीएम, पॉलिसी बाजार जैसी कई दिग्गज कंपनियों के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुए हैं और जल्द ही पेटीएम के आईपीओ की बाजार में लिस्टिंग होने वाली है. इस महीने अलग-अलग सेक्टर की आठ कंपनियों के आईपीओ बाजार में आए हैं.
इन कंपनियों के आए IPO
आपको बता दें पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस, केएफसी, पिज्जा हट रेस्तरां चलाने वाली सफायर फूड्स इंडिया लिमिटेड, लैटेंट व्यू एनालिटिक्स, सौंदर्य एवं वेलनेस उत्पादों के ऑनलाइन मार्केटप्लेस नायका का परिचालन करने वाली एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स, पॉलिसीबाजार की मूल कंपनी पीबी फिनटेक, फिनो पेमेंट्स बैंक, एसजेएस एंटरप्राइजेज और सिगाची इंडस्ट्रीज शामिल हैं.
इस साल अब तक आए हैं 49 आईपीओ
शेयर बाजारों के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल 2021 में अभी तक 49 कंपनियां आईपीओ के माध्यम से 1.01 लाख करोड़ रुपये जुटाने में सफल रही हैं. इनके अलावा पावरग्रिड कॉरपोरेशन के निवेश ट्रस्ट पावरग्रिड इनविट ने भी आईपीओ से 7,735 करोड़ रुपये जुटाए हैं. वहीं, ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट ने भी शेयरों की बिक्री से 3,800 करोड़ रुपये जुटाए हैं. पूरे वर्ष 2020 की तुलना में इस साल अभी तक आईपीओ बाजार का प्रदर्शन बेहतर रहा है. पिछले पूरे साल में 15 कंपनियों ने आईपीओ से 26,611 करोड़ रुपये ही जुटाए थे.
यह भी पढ़ें:
सरकार की इस स्कीम के तहत आपकी बेटी को मिलेंगे पूरे 15 लाख रुपये, शादी या पढ़ाई कहीं भी कर सकते हैं इस्तेमाल
केंद्र सरकार इन लोगों को दे रही 50,000 से लेकर 10 लाख रुपये, जानें कैसे आप भी ले सकते हैं फायदा?