Upcoming IPO: जल्द मिलेंगे कई कमाई के मौके, ये 28 कंपनियां ला रही 45000 करोड़ के आईपीओ
Upcoming IPO News: आने वाले दिनों में स्टॉक मार्केट से आपको कमाई के कई मौके मिल सकते हैं. अप्रैल-जुलाई महीने में कई कंपनियों को सेबी ने आईपीओ के लिए मंजूरी दी है.
![Upcoming IPO: जल्द मिलेंगे कई कमाई के मौके, ये 28 कंपनियां ला रही 45000 करोड़ के आईपीओ upcoming ipo update in 2022 28 companies get SEBI permission for 45,000 crore in April-July Upcoming IPO: जल्द मिलेंगे कई कमाई के मौके, ये 28 कंपनियां ला रही 45000 करोड़ के आईपीओ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/08/00c92b5fe2b2d63cdfa52e311fb124481657276054_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Upcoming IPO News: आने वाले दिनों में स्टॉक मार्केट से आपको कमाई के कई मौके मिल सकते हैं. अप्रैल-जुलाई महीने में कई कंपनियों को सेबी ने आईपीओ के लिए मंजूरी दी है. सेबी ने वित्त वर्ष 2022-23 में अप्रैल-जुलाई के दौरान 28 कंपनियों को आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) लाने की मंजूरी दी है. इन निर्गमों के जरिए कुल 45,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है.
किन कंपनियों को आईपीओ के लिए मिली मंजूरी?
आपको बता दें जिन फर्मों ने आईपीओ लाने के लिए नियामक की मंजूरी हासिल की है, उनमें लाइफस्टाइल रिटेल ब्रांड फैबइंडिया, FIH मोबाइल्स और फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी समूह की सहायक कंपनी- भारत एफआईएच, टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्युशंस, ब्लैकस्टोन समर्थित आधार हाउसिंग फाइनेंस और मैकलियोड्स फार्मास्युटिकल्स एंड किड्स क्लिनिक इंडिया शामिल हैं.
अभी तक आईपीओ की तारीख का नहीं हुआ ऐलान
मर्चेंट बैंकरों ने कहा कि इन फर्मों ने अभी तक अपने आईपीओ लाने की तारीख घोषित नहीं की है और निर्गम के लिए सही समय की प्रतीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बाजार की मौजूदा स्थितियां चुनौतीपूर्ण हैं.
जानें क्या है एक्सपर्ट की राय?
आनंद राठी इनवेस्टमेंट बैंकिंग के निदेशक और इक्विटी पूंजी बाजार के प्रमुख प्रशांत राव ने कहा है कि मौजूदा माहौल चुनौतीपूर्ण है और जिन कंपनियों के पास मंजूरी है, वे आईपीओ लाने के लिए सही वक्त का इंतजार कर रही हैं.
सेबी ने जारी किए आंकड़े
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के आंकड़ों के मुताबिक, कुल 28 कंपनियों ने अप्रैल-जुलाई 2022-23 के दौरान आईपीओ के जरिए पूंजी जुटाने के लिए नियामक की मंजूरी हासिल की है.
45000 करोड़ रुपये जुटाने का है प्लान
इन फर्मों से कुल मिलाकर 45,000 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है. चालू वित्त वर्ष में अब तक 11 कंपनियां आईपीओ के जरिए 33,254 करोड़ रुपये जुटा चुकी हैं. इसमें एक बड़ा हिस्सा (20,557 करोड़ रुपये) एलआईसी के आईपीओ का था.
यह भी पढ़ें:
FPI निवेशकों ने 14000 करोड़ के खरीदे शेयर्स, जानें क्या अगले हफ्ते भी बाजार में रहेगी तेजी?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)