घरेलू शेयर बाजार में इन दिनों आईपीओ का रिकॉर्ड बन रहा है. इस महीने आईपीओ का 14 साल पुराना रिकॉर्ड टूटने वाला है. सिर्फ 9 सितंबर से शुरू हो रहे सप्ताह के दौरान ही शेयर बाजार में 13 आईपीओ खुलने जा रहे हैं. उनमें से 4 आईपीओ मेनबोर्ड पर खुल रहे हैं, जबकि बाकी के 9 आईपीओ एसएमई सेगमेंट में आ रहे हैं.


मेनबोर्ड पर खुल रहे हैं ये बड़े आईपीओ


आईपीओ कैलेंडर के अनुसार, सप्ताह के दौरान खुलने वाले आईपीओ में सबसे प्रमुख नाम बजाज हाउसिंग फाइनेंस का है. यह आईपीओ 6,560 करोड़ रुपये का है. आईपीओ 9 सितंबर को खुलकर 11 सितंबर को बंद हो रहा है. प्राइस बैंड 66 से 70 रुपये का है. उसके अलावा सप्ताह के दौरान मेनबोर्ड पर 9-11 सितंबर के दौरान ही 500 करोड़ रुपये का क्रॉस आईपीओ और 230 करोड़ रुपये का टोलिन्स टायर्स आईपीओ भी खुल रहा है. मेनबोर्ड पर चौथा आईपीओ 1,100 करोड़ रुपये का है, जो पीएन गाडगिल ज्वेलर्स लेकर आ रही है.


एसएमई सेगमेंट में आईपीओ की कतार


एसएमई सेगमेंट में सप्ताह के दौरान 9 सितंबर को 45.88 करोड़ रुपये का आदित्य अल्ट्रा स्टील आईपीओ, 16.56 करोड़ रुपये का शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी आईपीओ, 24.06 करोड़ रुपये का शेयर समाधान आईपीओ, 20.65 करोड़ रुपये का गजानंद इंटरनेशनल आईपीओ खुल रहा है. उसके बाद 10 सितंबर को 44.87 करोड़ रुपये का ट्रैफिकसोल आईटीएस टेक्नोलॉजीज और 24.49 करोड़ रुपये का एसपीपी पॉलीमर आईपीओ खुलेगा. 11 सितंबर को 34.24 करोड़ रुपये का इनोमेट एडवांस्ड मटीरियल्स आईपीओ और 12.60 करोड़ रुपये का एक्सीलेंट वायर्स आईपीओ आएगा. 13 सितंबर को एनवायरोटेक सिस्टम्स का 30.24 करोड़ रुपये का आईपीओ खुलेगा.


पिछले सप्ताह आए ये आईपीओ


इससे पहले पिछले सप्ताह के दौरान बाजार में 5 नए आईपीओ आए थे. पिछले सप्ताह के दौरान मेनबोर्ड पर सिर्फ एक ही आईपीओ आया थ. वह आईपीओ गाला प्रीसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड का था. कंपनी 168 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आई थी. उसके अलावा एसएमई सेगमेंट में जीयम ग्लोबल फूड्स, नेचरविंग्स होलीडेज, नमो ईवेस्ट मैनेजमेंट और मैक कॉन्फ्रेंसेज एंड इवेंट्स लिमिटेड के आईपीओ आए थे.


इन शेयरों की होगी लिस्टिंग


सप्ताह के दौरान जिन शेयरों की लिस्टिंग होने वाली है, उनमें मेनबोर्ड से गाला प्रीसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड, जीयम ग्लोबल फूड्स, नेचरविंग्स होलीडेज, नमो ईवेस्ट मैनेजमेंट, मैक कॉन्फ्रेंसेज एंड इवेंट्स लिमिटेड, श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी, माय मुद्रा फिनकॉर्प और विजन इंफ्रा इक्विपमेंट सॉल्यूशंस के नाम शामिल हैं.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें: टूट जाएगा टीसीएस का रिकॉर्ड, हेक्सावेयर टेक लाने वाली है भारत का सबसे बड़ा आईटी आईपीओ