Upcoming IPOs: पैसे रखें तैयार! जल्द ही इन 2 कंपनियों के IPO आएंगे बाजार में, सेबी से मिली मंजूरी
Upcoming IPO: देश की दो बड़ी कंपनियां उदयशिवकुमार इंप्रा और एवलॉन टेक्नोलॉजीज ने अपने आईपीओ के कागज सेबी के पास जमा करवा दिए हैं. आइए जानते हैं दोनों आईपीओ के डिटेल्स.
Upcoming IPO: साल 2022 में मार्केट में कई कंपनियों ने अपने आईपीओ लॉन्च किए हैं. अगर नये साल आप भी आईपीओ में पैसे लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. बाजार नियम SEBI ने दो कंपनियों के आईपीओ को मंजूरी दे दी है. यह कंपनियां है इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी एवलॉन टेक्नोलॉजीज (Avalon Technologies) और कंस्ट्रक्शन फर्म उदयशिवकुमार इंप्रा (Udayshivakumar Infra). बता दें कि दोनों ही कंपनियों ने सेबी के सामने अगस्त और सितंबर 2022 में अपने आईपीओ लाने के लिए डॉक्यूमेंट्स जमा किए थे. इसके बाद सेबी ने ऑब्जर्वेशन लेटर 16 जनवरी को मिला है. अगर आप भी दोनों कंपनियों के आईपीओ में पैसे लगाना चाहते हैं तो हम आपको दोनों आईपीओ के डिटेल्स बताने जा रहे हैं.
उदयशिवकुमार इंप्रा IPO के डिटेल्स
सेबी के पास जमा कराए गए डॉक्यूमेंट्स के अनुसार उदयशिवकुमार इंप्रा कंपनी मार्केट में 60 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने वाली है. 6- करोड़ के शेयर्स फ्रेश इक्विटी के द्वारा जारी किए जाएंगे. इस आईपीओ के जरिए जमा किए जाने वाली धन राशि का कंपनी अपने सामान्य कॉर्पोरेट लक्ष्यों और वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करेगी. आपको बता दें कि उदयशिवकुमार इंप्रा कंपनी कर्नाटक की कंपनी है जो रोड कंस्ट्रक्शन के काम से जुड़ी हुई है. इसके अलावा कंपनी राज्य के सरकारी सड़क, पुल, शहरों और इंडस्ट्रियल एरिया का विकास करने का भी काम करती है.
Avalon Technologies का IPO के डिटेल्स
Avalon Technologies ने सेबी के पास जो डॉक्यूमेंट्स जमा कराएं हैं उनके अनुसार कंपनी इस आईपीओ के जरिए कुल 400 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर्स मार्केट में लगाने वाली है. इसके साथ ही कंपनी के मौजूदा शेयर होल्डर्स और प्रमोटर्स कुल 625 रुपये के शेयर्स ऑफर फॉर सेल के जरिए जारी करेंगे.
इसके साथ कंपनी प्री आईपीओ प्लेसमेंट के जरिए कुल 80 रुपये भी जुटाने का विचार कर रही है. इस आईपीओ के जरिए मिली राशि का कंपनी अपने कर्ज के निपटारे के लिए करेगी. इसके साथ ही कंपनी अपने वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के साथ ही वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को भी पूरा करेगी. यह दोनों कंपनियां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) पर लिस्ट होंगी.
ये भी पढ़ें-