देश में त्योहारों के सीजन ने भले ही अभी जोर नहीं पकड़ा हो, लेकिन शेयर बाजार में पहले ही त्योहारी माहौल तैयार हो चुका है. जुलाई महीने के दौरान शेयर बाजार में कई आईपीओ देखने को मिले. बड़ी कंपनियों के साथ-साथ एसएमई सेगमेंट में भी लिस्टिंग की गतिविधियां हुईं. यह सिलसिला आगे भी बरकरार रहने वाला है.


बाजार पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, अगले कुछ दिनों में चार नए आईपीओ लॉन्च होने जा रहे हैं. मजेदार है कि आईपीओ लाने वालों में टाटा समूह और टीवीएस समूह भी शामिल हैं. इनके अलावा अगले कुछ दिन लिस्टिंग के लिहाज से भी व्यस्त साबित होने वाले हैं, क्योंकि हाल ही में लॉन्च हुए आईपीओ के बाद 6 नए शेयर लिस्टिंग की कतार में हैं.


टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस आईपीओ (TVS Supply Chain Solutions IPO)


यह आईपीओ 10 अगस्त को ओपन होगा और 14 अगस्त को बंद होगा. कंपनी की योजना फ्रेश इश्यू से 600 करोड़ रुपये जुटाने की है. पहले कंपनी इस आईपीओ से 2000 करोड़ रुपये जुटाना चाह रही थी. इसमें ओएफएस के जरिए भी 1.42 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे. शेयरों का अलॉटमेंट 22 अगस्त को होगा और सफल बोली लगाने वालों के डीमैट अकाउंट में शेयर 23 अगस्त को क्रेडिट हो जाएंगे. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 24 अगस्त को होगी.


बालाजी स्पेशियलिटी केमिकल्स आईपीओ (Balaji Specialty Chemicals IPO)


यह आईपीओ करीब 425 करोड़ रुपये का होगा, जिसमें फ्रेश इश्यू और ओएफएस दोनों शामिल होंगे. यह सब्सक्रिप्शन के लिए 18 अगस्त को ओपन होगा और 22 अगस्त तक उपलब्ध रहेगा. शेयरों को 25 अगस्त को अलॉट किया जाएगा और 29 अगस्त को उन्हें सब्सक्राइबर्स के खाते में डाला जाएगा. बीएसई और एनएसई पर इसके शेयरों की ट्रेडिंग 30 अगस्त से शुरू होगी.


टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ (Tata Technologies IPO)


टाटा समूह के नई आईपीओ का तो लोग दशकों से इंतजार कर रहे थे. करीब 19 साल के अंतराल के बाद टाटा समूह का कोई आईपीओ बाजार में दस्तक देने जा रहा है, जिसका निवेशकों को बेसब्री से इंतजार है. कंपनी करीब 40 करोड़ शेयरों को लिस्ट कराने वाली है. इस कारण उम्मीद की जा रही है कि आईपीओ प्राइस करीब 295 रुपये हो सकती है. हालांकि अभी कंपनी की ओर से प्राइस बैंड या लिस्टिंग डिटेल्स की जानकारी अभी नहीं दी गई है.


श्रीवरि स्पाइसेज एंड फूड्स आईपीओ (Srivari Spices and Foods IPO)


यह एक प्रस्तावित एसएमई आईपीओ है, जो 7 अगस्त को खुलने वाला है. इसके लिए 40-42 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है. कंपनी आईपीओ से 9 करोड़ रुपये जुटाना चाह रही है. आईपीओ के बाद इसके शेयरों की लिस्टिंग एनएसई ईमर्ज प्लेटफॉर्म पर होगी. इसकी ट्रेडिंग 18 अगस्त से शुरू होगी.


इन दो आईपीओ की चल रही बोली


आईपीओ बाजार की आगामी गतिविधियां यहीं तक सीमित नहीं हैं. आने वाले दिनों में कई नए शेयर लिस्ट भी होने वाले हैं. SBFC Finance का आईपीओ अभी खुला हुआ है, जो 7 अगस्त को क्लोज होगा. इसकी लिस्टिंग 16 अगस्त को होगी. इसके अगले दिन यानी 17 अगस्त को Concord Biotech के आईपीओ की लिस्टिंग होगी.


इन 4 एसएमई शेयरों की भी लिस्टिंग


11 अगस्त को एसएमई आईपीओ Oriana Power की लिस्टिंग होने वाली है. वहीं आईटी सेक्टर की एसएमई कंपनी Vinsys IT के शेयर 14 अगस्त को लिस्ट होने वाले हैं. Sangani Hospitals के शेयरों की ट्रेडिंग 17 अगस्त से शुरू होगी, जबकि एसएमई सेगमेंट में ही Yudiz Solutions के शेयर भी 17 अगस्त को डेब्यू करने वाले हैं.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें: अगले 5 दिनों में इन शेयरों से कमाने का मौका, शामिल हैं ICICI Bank और पावरग्रिड जैसे बड़े नाम