IPO Open for Next Week: शेयर बाजार में इस महीने कई कपन‍ियों की लिस्टिंग हुई है. अब आने वाले सप्‍ताह से अगला महीना शुरू होगा, जिसमें कई कंपन‍ियों के आईपीओ आने वाले हैं. इसमें कई नई लिस्टिंग और आईपीओ आने वाले हैं. अगर आप भी आने वाले महीने में पैसा लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो आइए जानते हैं कौन कौन सी कंपन‍ियां अगले सप्‍ताह से आईपीओ मार्केट में एंट्री ले रही हैं. 


SBFC Finance IPO


नॉन-बैंकिंग फाइनेस कंपनी एसबीएफसी फाइनेंस की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) गुरुवार, 3 अगस्त को सदस्यता के लिए ओपन होगा. एसबीएफसी फाइनेंस आईपीओ में 600 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी करना और 425 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है.  रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) के अनुसार, एसबीएफसी फाइनेंस आईपीओ का कुल ऑफर साइज अब 1,025 करोड़ रुपये है. इसके इश्‍यू प्राइस 54-57 प्रति शेयर है. यह इश्‍यू 7 अगस्‍त को समाप्‍त होगा. एसबीएफसी फाइनेंस एक मेनबोर्ड आईपीओ है और इसके शेयर स्‍टॉक एक्‍सचेंज बीएसई और एनएसई पर लिस्‍टेड होंगे. 


Concord Biotech IPO


बायोटेक्नोलॉजी फर्म कॉनकॉर्ड बायोटेक शुक्रवार, 4 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए अपना आईपीओ लेकर आने के लिए तैयार है, जो एसबीएफसी फाइनेंस के बाद आगामी सप्ताह में खुलने वाला दूसरा आईपीओ होगा. इसमें 2.09 करोड़ इक्विटी शेयरों का ओएफएस शामिल है. एंकर बुकिंग के लिए यह 3 अगस्‍त को पेश होगी. 11 अगस्‍त को शेयरों का आंवटन होगा. यह आठ अगस्‍त को अपना आईपीओ बंद कर देगी. इसके शेयर स्‍टॉक एक्‍सचेंज बीएसई और एनएसई पर लिस्‍टेड होंगे. यह एक मेनबोर्ड आईपीओ है. शेयरों की स्‍थाई लिस्टिंग की डेट 17 अगस्त, 2023 है. 


Oriana Power IPO


ओरियाना पावर एक स्‍माल और मिडियम साइज का इंटरप्राइज आईपीओ है, जो सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए 1 अगस्‍त 2023 को ओपन होगा. कंपनी ने आइपीओ का प्राइस बैंड 115 से 118 रुपये प्रति शेयर फिक्‍स्‍ड किया है. इस एनर्जी फर्म का प्‍लान आईपीओ से 60 करोड़ रुपये जुटाना है. इश्‍यू तीन अगस्‍त का बंद हो जाएगा. इस आईपीओ के जरिए  50.55 लाख इक्विटी शेयर रखे गए हैं, जिसका फेस वैल्‍यू 10 रुपये है. इश्यू के समापन के बाद अस्थायी लिस्टिंग की तारीख 11 अगस्त तय की गई है. 


Vinsys IT IPO


विंसिस आईटी आईपीओ मंगलवार, 1 अगस्त को सदस्यता के लिए खुलेगा. आईपीओ पूरी तरह से 38.94 लाख इक्विटी शेयरों का है, जो कुल मिलाकर 49.8 करोड़ रुपये तक है. कंपनी अपने शेयर 121-128 रुपये के प्राइस बैंड पर पेश करेगी और निवेशक एक लॉट में 1,000 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. यह इश्यू शुक्रवार, 4 अगस्त को बंद हो जाएगा और अंतिम आवंटन संभवतः 9 अगस्त को किया जाएगा. 


Yudiz Solutions IPO


युडीज़ सॉल्यूशंस एक एसएमई आईपीओ है जो शुक्रवार, 4 अगस्त को खुलने वाला है. यह आईपीओ 2,717,600 शेयरों के साथ पेश किया जाएगा और यह कुल मिलाकर 44.84 करोड़ रुपये का है. कंपनी ने इश्‍यू के लिए प्राइस बैंड 162 से 165 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इश्‍यू 8 अगस्‍त को बंद हो जाएगा और आवंटन 11 अगस्‍त को होगा. 


इनकी होगी लिस्टिंग 


Yasons Chamex डाई और पेस्ट-निर्माण कंपनी के शेयर गुरुवार, 3 अगस्त को एनएसई एसएमई पर लिस्‍ट होंगे. वहीं इनोवाटस एंटरटेनमेंट की लिस्टिंग 4 अगस्त को बीएसई एसएमई लिस्‍ट होगी. 


ये भी पढ़ें 


India By 2047: भारत कब बनेगा विकसित देश? वित्त मंत्री ने बता दिया समय, बस अब करना है ये काम