Upcoming IPO: कमाई के मौकों की भरमार, पैसे निकालकर हो जाइए तैयार, अगले 5 दिन में खुल रहे 11 नए आईपीओ
IPOs This Week: इस साल शेयर बाजार में रिकॉर्ड संख्या में कंपनियां आईपीओ लॉन्च कर रही हैं. सोमवार से शुरू हो रहे सप्ताह के दौरान भी नए आईपीओ की भरमार रहने वाली है...
शेयर बाजार में कमाई करने के मौके देखने वाले निवेशकों के लिए यह सप्ताह शानदार रहने वाला है. ताबड़तोड़ आईपीओ का सिलसिला आगे भी बरकरार रहने वाला है. अगले 5 दिनों में घरेलू शेयर बाजार में 11 नए आईपीओ लॉन्च हो रहे हैं, जिनमें मेनबोर्ड और एसएमई दोनों कैटेगरी के आईपीओ शामिल हैं.
मेनबोर्ड पर खुल रहे हैं ये 2 आईपीओ
आईपीओ कैलेंडर के अनुसार, सप्ताह के दौरान खुलने वाले आईपीओ में सबसे प्रमुख नाम मनबा फाइनेंस और केआरएन हीट एक्सचेंजर के हैं. मेनबोर्ड पर खुल रहे इन 2 आईपीओ के जरिए दोनों कंपनियां करीब 482 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास करने वाली हैं. मनबा फाइनेंस का 150.84 करोड़ रुपये का आईपीओ 23 सितंबर को खुलकर 25 सितंबर को बंद होगा. इसका इश्यू प्राइस 114 से 120 रुपये का है, जबकि एक लॉट में 125 शेयर शामिल हैं. इसी तरह केआरएन हीट एक्सचेंजर का 341.95 करोड़ रुपये का आईपीओ 25 सितंबर को खुलकर 27 सितंबर को बंद होगा. इस आईपीओ के एक लॉट में 65 शेयर शामिल होंगे, जबकि उसका इश्यू प्राइस 209 रुपये से 220 रुपये का है.
एसएमई सेगमेंट में आ रहे 9 आईपीओ
एसएमई सेगमेंट में सप्ताह के दौरान कुल 9 आईपीओ खुल रहे हैं. सबसे पहले 23 सितंबर को 30.41 करोड़ रुपये का रैपिड वॉल्व्स आईपीओ और 25.56 करोड़ रुपये का वोल 3डी इंडिया आईपीओ खुलेगा. उसके बाद 25 सितंबर को 15.09 करोड़ रुपये का थिंकिंग हैट्स एंटरटेनमेंट सॉल्यूशंस आईपीओ, 31.32 करोड़ रुपये का यूनिलेक्स कलर्स एंड केमिकल्स आईपीओ और 35.90 करोड़ रुपये का टेकइरा इंजीनियरिंग आईपीओ खुलेगा. 26 सितंबर को फॉर्ज ऑटो आईपीओ (31.10 करोड़ रुपये), सहस्र इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशंस आईपीओ (186.16 करोड़ रुपये) और दिव्यधन रिसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज आईपीओ (24.17 करोड़ रुपये) ओपन होगा. वहीं 27 सितंबर को 27.63 करोड़ रुपये का साज होटल्स आईपीओ ओपन हो रहा है.
लिस्ट हो रहे शेयरों की भी लंबी कतार
इस सप्ताह के दौरान बाजार में लिस्ट हो रहे शेयरों की कतार भी लंबी है. सप्ताह के दौरान जिन शेयरों की लिस्टिंग होने वाली है, उनमें मेनबोर्ड पर वेस्टर्न करियर्स, आरकेड डेवलपर्स और नदर्न आर्क कैपिटल शामिल हैं. वहीं एसएमई सेगमेंट में पॉपुलर फाउंडेशन, डेक्कन ट्रांसकॉन लीजिंग, एनवायरटेक सिस्टम्स, पेलाट्रो लिमिटेड, ओसेल डिवाइसेज, पैरामाउंट स्पेशियलिटी फॉर्जिंग्स, कलाना इस्पात, अवि अंश टेक्सटाइल, फीनिक्स ओवरसीज, एसडी रिटेल और बाइकवो ग्रीनटेक के नाम शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें: आईपीओ लेकर आ रही इटली की ये कंपनी, भारतीय बाजार से करीब 2000 करोड़ जुटाने का टारगेट